बॉलीबुड में एक्टर और अभिनेत्रियां एक दूसरे का दामन थामने का सिलसिला जारी है। गुजरे साल में कई अभिनेताओं ने शादियां रचाई हैं। अब नए साल में भी शादियों का सिलसिला जारी है। अब टीवी एक्टर करण वीर मेहरा की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था जब उन्हें लगने लगा था कि वह कभी अपनी फेल्ड शादी से बाहर नहीं आ पाएंगे। लेकिन, अब उन्हें यह यकीन हो गया है कि पुराने जख्म भरते हैं और नई जिंदगी की शुरुआत होती है। करण वीर मेहरा अपनी को-स्टार निधि वी सेठ को दिल दे बैठे हैं। दोनों ही 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी दिल्ली में होगी। गुरुद्वारे में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों सात फेरे लेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि निधि मेरे शो में काम करे और मैं राइटर्स को उनके लिए एक रोल लिखने के लिए बोलूं। एक महीने बाद मैंने पूछा कि क्या तुम मेरी सीरीज में काम करोगी? तभी से हम दोनों की बात और मुलाकात ज्यादा होने लगी। देखा कि निधि मुझे पूरा करती है, मुझे समझती है। हमने कभी एक-दूसरे से आई लव यू नहीं कहा, हमने आई लव अस कहा। हम दोनों जितनी बार भी मिले, हमारी दोस्ती और मजबूत हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved