img-fluid

टीवी एक्टर आकाश चौधरी रोड दुर्घटना में बाल-बाल बचे, बोले- इस घटना के बाद सदमे हूं

July 17, 2023

मुंबई (Mumbai) । ‘भाग्य लक्ष्मी’ फेम टीवी एक्टर आकाश चौधरी (tv actor akash chaudhary) सड़क हादसे (road accident) का शिकार हो गए। उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आकाश मुंबई के लोनावाला (Lonavala) में रोड ट्रिप पर जा रहे थे तभी एक ट्रक चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार के पीछे का हिस्सा टूट गया। राहत की बात रही कि इस हादसे में आकाश को कोई चोट नहीं आई। हादसे के वक्त उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी। उनके साथ उनका कुत्ता हेजल भी था। आकाश ने बताया कि इस घटना के बाद वह सदमे में हैं।

रात भर सो नहीं सके आकाश
आकाश चौधरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘जब ट्रक ने हमें टक्कर मारी तो मुझे पता ही नहीं चला कि क्या हुआ। हम सुरक्षित निकल आए लेकिन इस घटना ने मुझे सदमे में डाल दिया। मुझे नींद नहीं आई और डरा हुआ था। हालांकि मैं वेकेशन पर था लेकिन रात को सो नहीं सका। रात भर मैं यह सोचता रहा कि उस सड़क पर हमारे साथ क्या हो सकता था। इस घटना मुझे अहसास दिलाया कि जिंदगी कितनी नाजुक है। सड़क हैवी ट्रकों से भरी हुई थी और इस मौसम में हादसे का खतरा बढ़ जाता है। हमें सुरक्षित रखने के लिए मैं ईश्वर का बहुत आभारी हूं।’


आकाश ने शिकायत ली वापस
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आकाश ने शिकायत वापस ले ली क्योंकि वह एक गरीब आदमी था। उन्होंने कहा, ‘एक्टर वैभवी उपाध्याय और देवराज पटेल की अचानक सड़क हादसे में मौत के बाद से मैं गाड़ी चलाने को लेकर बेहद डरा हुआ हूं। ये ट्रक ड्राइवर गाड़ी चलाते समय बहुत कठोर हो जाते हैं। हादसे के दौरान पुलिस काफी एक्टिव थी और उन्होंने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मैंने अपनी शिकायत वापस ले ली।’

हाल ही में इन दो कलाकारों की गई जान
बता दें कि वैभवी उपाध्याय की कार का एक्सीडेंट 22 मई को हिमाचल प्रदेश में हुआ। उनकी कार ट्रक से टकरा गई थी। उनके साथ उनके मंगेतर भी कार में थे। उन्हें कुछ चोटें आई थीं। वहीं ‘दिल से बुरा लगता’ है फेम देवराज पटेल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थे। उनकी कार का एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था।

Share:

Pakistan में महंगाई का अब तक का सबसे बुरा दौर, आसमान छू रही आटे की कीमत

Mon Jul 17 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) अब तक के सबसे खराब दौर (worst phase) से गुजर रहा है। पिछले कई हफ्तों से देश में आटे की कीमतें आसमान (Flour prices skyrocketing) छू रही हैं। कराची और देश के अन्य हिस्सों में आटे की कीमतों के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। पाकिस्तान के कराची में इतिहास में पहली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved