img-fluid

राजधानी मेें 6 साल की मासूम से Tutor के भाई ने की हैवानियत

September 28, 2021

  • बिलखती मासूम घर पहुंची तब हुआ मामले का खुलासा, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया

भोपाल। राजधानी में 6 साल की मासूम से हेवानियत का मामला सामने आया है। पीडि़त बच्ची रोयसेन रोड स्थित बायपास से सटे एक गांव की निवासी है। मासूम रोजाना की तरह अपनी फीमेल ट्यूटर से पढऩे उसके घर गई थी। जहां कुछ देर पढ़ाने के बाद में उसकी टीचर तीन छात्रों को भाई की देख रेख में छोड़कर पड़ोस में किसी काम से गई थी। इसी बीच आरोपी ने दोनों बच्चों को छुट्टी दी और बच्ची के साथ ज्यादती व अप्रकृत्कि कृत्य किया। बाद में बच्ची रोती हुई घर पहुंची तथा उसने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। पुलिस ने ज्यादती, व पॉक्सो की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 साल की मासूम बिलखिरिया थानाक्षेत्र में भोपाल बायपास से सटे हुए गांव में रहती है तथा दूसरी कक्षा की छात्रा है। वह रोजाना गांव में ही रहने वाली एक फीमेल होम ट्यूटर के घर कोचिंग पढऩे जाती है। पिछले दिनों उसकी ट्यूटर अपने माता-पिता के साथ गुजरात चली गई। जाते समय वह अपनी छोटी बहन को ट्यूशन आने वाले तीनों बच्चों को पढ़ाने की जि मेदारी दे गई थी। इन दिनों छोटी बहन ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही थी, कल छोटी बहन को अपनी सहेली के बर्थडे पार्टी में जाना था इसलिए वह अपने छोटे भाई अंकित को ट्यूशन पढ़ाने का बोलकर चली गई। रोजाना की तरह शाम करीब साढ़े चार बजे दो बच्चे और एक बच्ची ट्यूशन पढऩे पहुंचे। इन बच्चों को अंकित ने बताया कि आज तुम्हारी मैडम कहीं जा रही हैं इसलिए मैं ही ट्यूशन पढ़ाऊंगा। उसने करीब डेढ़ घंटे तक ट्यूशन पढ़ाई, इसके बाद उसने दो बच्चियों को होमवर्क देकर घर जाने को कह दिया। इस दौरान उसने कुछ और पढ़ाने के बहाने मासूम को रोक लिया। घर सूना होते ही उसने मासूम के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया।

मासूम चीखी तो दबा दिया था मूंह, दी हत्या की धमकी
उसने मासूम से जबरन मुख मैथुन कराने लगा तो बच्ची चीखने लगी तो उसने बच्ची का मुंह दबा दिया। मासूम को हत्या करने की धमकी दी और थोड़ी देर बाद उसने मासूम को भी घर भेज दिया। घर जाकर बच्ची ने पूरी बात अपने माता-पिता को बताई। देर शाम मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार व पॉक्सो की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

Jabalpur जल्द ही सौ फीसदी Vaccination के आकड़े को करेगा पूरा

Tue Sep 28 , 2021
पहली डोज में 18 लाख का आकड़ा हुआ पार, आज भी घर घर सर्वे कर होगा वैक्सीनेशन जबलपुर। कोरोना से जारी जंग के बीच जबलपुर जिला जल्द ही पहली डोज का सौ फीसदी वैक्सीनेशन वाला होगा। वैक्सीनेशन महाभियान के चौथे चरण के पहले दिन रिकार्ड तोड़ वैक्सीनेशन किया गया। मोबाईल वैक्सीनेशन बेन व टीकाकरण केन्द्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved