• img-fluid

    तुषार देशपांडे ने भारतीय टीम के लिए किया डेब्यू, IPL में किया था शानदार प्रदर्शन

  • July 13, 2024

    नई दिल्ली। भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज (India-Zimbabwe T20 Series) में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। शनिवार को चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में मुंबई के लड़के तुषार देशपांडे ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। तुषार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने इस बार 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे।

    तुषार देशपांडे दाएं हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। तुषार की उम्र 29 साल है। उनका जन्म 15 मई, 1995 को मुंबई में हुआ था। मुंबई क्रिकेट सर्किट में शानदार प्रदर्शन करते हुए देशपांडे ने कूच बिहार ट्रॉफी के 2015-16 के दौरान सिर्फ चार मैचों में 21 विकेट चटका डाले। इस धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने क्रिकेट के गलियारों में धूम मचा दी।


    उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उसी साल उन्हें मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में चुना गया था। जहां उन्होंने 19 सितंबर को तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू किया। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 19 सितंबर, 2018 को अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला। जहां उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में 5 विकेट चटका डाले। इसके बाद उन्हें अगस्त 2019 में दलीप ट्रॉफी के लिए ‘बी’ टीम में जगह मिली। उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचना शुरू कर दिया। चार साल पहले उन्हें 2020 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस पर खरीद लिया। हालांकि उन्होंने डेब्यू सीजन में 6 मैच खेलकर सिर्फ 3 विकेट चटकाए।

    फिर 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर उन्हें अपना बना लिया। हालांकि उस सीजन वे सिर्फ एक मैच खेल सके। जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए, लेकिन 2023 सीजन में उन्होंने ऐसी शानदार गेंदबाजी की कि सब देखते ही रह गए। तुषार ने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए।तुषार सीएसके के प्रमुख बॉलर बन गए हैं। एमएस धोनी उन्हें लगातार मौके देते रहे हैं। जिस पर वे खरे भी उतरे हैं। उन्हें धोनी का चहेता माना जाता है।

    Share:

    भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे से जीती 5 मैचों की T20 सीरीज, 10 विकेट से हराया

    Sat Jul 13 , 2024
    नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (5 match T20 series between India and Zimbabwe) का चौथा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और मुकाबले को अपने नाम किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved