img-fluid

हल्दी-तेल चढ़ी 314 कन्याओं की फेरों से 12 घंटे पहले शादी स्थगित

March 16, 2023

  • धार जिले के डही में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कल होना था समारोह
  • घटिया सामग्री वितरण के चलते प्रशासन ने लिया निर्णय

भोपाल। प्रदेश में बेलगाम और भ्रष्ट नौकरशाही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उम्मीदों को किस तरह से पलीता लगा रही हैं। इसका अंदाजा धार जिले में निरस्त किए विवाह समारोह से लगाया जा सकता है। धार जिला प्रशासन ने हल्दी-तेल चढ़ी 314 कन्याओं के विवाह समारोह को सात फेरों से कुछ घंटे पहले ही स्थगित करने का क्रूर फैसला किया है। इतना ही नहीं निरंकुश अफसरों ने पिछले 35 दिन में विवाह समारोह को तीसरी बार स्थगित किया है। हर बार कन्यादान विवाह योजना के तहत सरकार से मिलते वाली सामग्री घटिया सप्लाई की जाती है। इस मामले में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि विवाह समारोह को अगले 3-4 दिन के भीतर फिर से आयोजित कराया जाएगा।



हालांकि कलेक्टर से पूछा कि हल्दी-तेल चढऩे के बाद कन्याओं के विवाह निरस्त करने का अधिकार प्रशासन को किसने दिया, तो कलेक्टर ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की सहमति भी ली गई है। यहां बता दें कि धार जिला प्रशासन ने डही में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारेाह को 9 फरवरी, 25 फरवरी और 15 मार्च को निरस्त कर दिया है। हर बार घटिया सामग्री वितरण का मामला सामने आया था। जिन बेटियों की शादी स्थगित की है, उनके परिजन 2 महीने से परेशान हैं। आधी रात को सूचना मिलने पर परिजन हल्दी-तेल चढ़ी कन्याओं को भारी मन से बिना ब्याहे वापस ले गए। घटिया सामग्री वितरण में जनपद से लेकर जिला प्रशासन तक की भूमिका संदिग्ध है। यही वजह है कि घटिया सामग्री की वजह से 3 बार शादी समारोह स्थगित हुआ है, लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं हुई। इस मामले में धार कलेक्टर भी गंभीर नहीं है।

विधानसभा में उठ चुका है मामला
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में घटिया सामग्री वितरित करने का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है। इससे पहले जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वे कन्यादान विवाह योजना में घटिया सामग्री लौटाकर नगद राशि लेने की बात कर रही थीं। खास बात यह है कि सरकार ने अभी तक कन्यादान योजना में घटिया सामग्री बांटने के मामले में एक भी सरकारी नुमाइंदे पर कार्रवाई नहीं की है।

Share:

रंजना बघेल बोलीं जूते मारूंगी, आनंद राय ने कहा माफ कीजिए

Thu Mar 16 , 2023
सोशल मीडिया पर पुरानी पोस्ट डालने पर भड़की पूर्व मंत्री भोपाल। व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने बुधवार को सोशल मीडिया पर 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी। इस पोस्ट पर रंजना बघेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved