• img-fluid

    पूरे मुस्लिम जगत को धोखा दे रहे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन, बैन के बावजूद जारी है इजरायल से व्यापार

  • June 22, 2024

    अंकारा: गाजा (Gaza) में इजरायल (Israel) के हमले शुरू होने के बाद तुर्की (Turkish) ने काफी आक्रामक रुख दिखाया है। तुर्की के राष्ट्रपति (Presiden) रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने बेहद कड़े शब्दों में इजरायल की निंदा की है। एक तरफ तुर्की का गुस्सा इजरायल के लिए दिख रहा है तो दूसरी ओर पर्दे के पीछे व्यापार भी चल रहा है। मई में राफा पर हमले के बाद तेल अवीव के साथ सीधे व्यापार (trade) को रोकने के अंकारा के फैसले के बावजूद तुर्की और इजरायल के बीच व्यापार जारी है। गुरुवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि ग्रीस जैसे तीसरे देशों के माध्यम से व्यापार हो रहा है। इजरायल के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (सीबीएस) के आंकड़ों से पता चलता है कि उसने मई में तुर्की से 116 मिलियन डॉलर का आयात किया। हालांकि पिछले साल मई में ये 377 मिलियन डॉलर का था। यानी बीते साल के इस महीने के मुकाबले ये 69 प्रतिशत कम है लेकिन व्यापार पूरी तरह से बंद नहीं है।


    मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की निर्यातक सभा (टीआईएम) ने मई में इजरायल को केवल चार मिलियन डॉलर मूल्य का माल निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 99 प्रतिशत कम है। तुर्की और इजरायल के बीच व्यापार की सुविधा प्रदान करने वाले दो तुर्की व्यवसायियों ने मिडिल ईस्ट आई को बताया है कि मई की शुरुआत से तुर्की के सामान को इजरायल सीधा नहीं भेजकर ग्रीस और आस-पास के देशों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। यह बदलाव तुर्की की ओर से गाजा में स्थायी युद्धविराम स्थापित होने तक इजरायल पर पूर्ण व्यापार प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद आया है। यानी अब तीसरे देशों के जरिए दोनों देशों में व्यापार हो रहा है।

    ग्रीस का रास्ता चुन रहे जहाज
    एक तुर्की व्यवसायी ने एमईई को बताया कि इजरायली अधिकारी ग्रीस के माध्यम से माल को फिर से निर्यात करने के लिए तुर्की कंपनियों को उनके मूल प्रमाण पत्र में संशोधन करने के लिए भी नहीं कहते हैं क्योंकि इससे लागत और बढ़ जाएगी। हर तरह का सामान इजरायल भेजा जा रहा है, विशेष रूप से वे ऑर्डर पूरे किए जा रहे हैं, जो व्यापार प्रतिबंध से पहले किए गए थे। तुर्की के औद्योगिक आधार से निकटता और इजरायल के लिए तुलनात्मक रूप से सस्ते शिपिंग विकल्पों के कारण व्यवसायी ग्रीस का रास्ता लेते हैं। टीआईएम डेटा से पता चलता है कि मई में ग्रीस को तुर्की का निर्यात बढ़कर 375 मिलियन डॉलर हो गया, जो पिछले साल के इसी महीने के 219 मिलियन डॉलर से 71 फीसदी ज्यादा है।

    माई एडवाइजर कंसल्टेंसी के महाप्रबंधक मूरत यापिसी ने एमईई को बताया कि इजरायली रिकॉर्ड अधिक सटीक रूप से द्विपक्षीय व्यापार को दर्शाते हैं क्योंकि वे माल की उत्पत्ति पर आधारित होते हैं, भले ही वे ग्रीस जैसे तीसरे देशों के माध्यम से आते हों। तुर्की सांख्यिकी संस्थान के अनुसार, 2023 में दोनों देशों के बीच व्यापार की मात्रा 6.3 बिलियन डॉलर थी, जिसमें 76 प्रतिशत तुर्की निर्यात था। तुर्की इजरायल को किफायती उत्पादों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता रहा है।

    रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की का व्यापारिक समुदाय फिलिस्तीन में हो रही बमबारी को गलत मानता है लेकिन वह व्यापार की पूर्ण समाप्ति को अनुचित मानते हैं। एक तुर्की व्यवसायी ने कहा कि हमें सरकार के फैसले से सहानुभूति है लेकिन यह एक राजनीतिक विकल्प है। अगर सरकार को बैन लगाना है तो उस व्पायार को प्रतिबंधित करे, जिसका युद्ध में दोहरा उपयोग हो सकता था।

    Share:

    पोर्न की लत में डूबा आरोपी अपनी ही बेटी के साथ किया रेप, मारकर जंगल में फेका लाश

    Sat Jun 22 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । एक शराबी पिता(Drunk father) को पोर्न वीडियो (Porn Videos)देखने की ऐसी खराब लत लग गई थी कि उसने अपनी 2 साल की मासूम सी बेटी(innocent little daughter) का ही रेप(Rape) करने लगा। जब उसने विरोध किया तो निर्दयी बाप ने उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने पुलिस को गुमराह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved