• img-fluid

    पाक की मदद के लिए तुर्की के PM की पत्नी ने दान दिया था हार

  • February 17, 2023

    अंकारा/इस्‍लामाबाद  (Ankara / Islamabad)। तुर्किये और सीरिया में भूकंप (Earthquake in Turkey and Syria) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41,000 से अधिक हो गई। प्राकृतिक आपदा (Tatural Calamity) का सामना कर रहे दोनों देशों में मानवीय संकट बढ़ गया है। अधिकारियों और चिकित्सकों ने कहा है कि 6 फरवरी को आए महाविनाशकारी भूकंप से तुर्किये में 38,044 लोग और सीरिया में 3,688 लोग मारे गए हैं। दोनों देशों में मृतकों की संख्या कुल मिलाकर 41,732 हो गई है। मलबे की तलाशी जारी है और यह संख्या बढ़ भी सकती है।

    वहीं दूसरी ओर बात करें हम साल 2010 की है। उस वक्त यूसुफ रज़ा गिलानी पाकिस्तान के प्रधान मंत्री थे। पाकिस्तान में भयंकर बाढ़ आई थी। इससे चिंतित मित्र राष्ट्र तुर्की के तत्कालीन प्रधानमंत्री और मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन की पत्नी और फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन ने पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपना हार पाक पीएम को दान में दे दिया था लेकिन वह हार गायब हो गया था। एर्दोगन साल 2003 से 2014 तक तुर्की के प्रधानमंत्री थे। इसके बाद अगस्त 2014 में वह देश के 12वें राष्ट्रपति बने।



    हार गायब होने की सूचना पर पाकिस्तान के तत्कालीन गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने संघीय जांच एजेंसी (FIA) को मामले की जांच करने का आदेश दिया। इस जांच के दौरान प्रधानमंत्री गिलानी ने कबूल किया था कि हार उनके ही पास है।

    2015 में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने देश के पूर्व प्रधान मंत्री गिलानी को तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी द्वारा दान किए गए हार को वापस करने का नोटिस भी जारी किया था। पाकिस्तान टुडे ने 21 जून को अपनी वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को प्रकाशित भी किया था।

    अपने नोटिस में एफआईए ने गिलानी को तीन दिन का समय दिया था कि वह दान में दिया गया हार लौटा दें या कानूनी मामले का सामना करें। पाकिस्तान टुडे के अनुसार, पाकिस्तानी मीडिया की एक स्थानीय रिपोर्ट में दावा किया गया कि गिलानी ने महंगा हार रखने की बात स्वीकार की थी। गिलानी ने कथित तौर पर कहा था, “हार मेरी बहन का है और मेरे पास है।

    गिलानी ने कहा कि तुर्की की प्रथम महिला द्वारा हार दान किए जाने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बाढ़-राहत शिविर का दौरा करने की योजना बनाई, जहां एक जोड़े की शादी हो रही थी। गिलानी ने कहा कि उनका इरादा दुल्हन को शादी के उपहार के रूप में हार देने का था, जिसकी बाजार कीमत 200,000 पाकिस्तानी रुपये आंकी गई है।
    गौरतलब है कि पाकिस्तान में 2010 की बाढ़ ने देश की लगभग 20 प्रतिशत भूमि को पानी से ढक दिया था। इस बाढ़ की त्रासदी में लगभग 2,000 लोग मारे गए थे और 2 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे।

    Share:

    लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर तोडफ़ोड़ शुरू

    Fri Feb 17 , 2023
    पार्किंग क्षेत्र में लगी टाइल्स उखाड़ी, स्टेशन बिल्डिंग भी टूटेगी इंदौर (Indore)। रेलवे (railway) ने शहर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन (Laxmibai Nagar Railway Station) के विकास का मैदानी काम गुरुवार से शुरू कर दिया। फिलहाल स्टेशन बिल्डिंग (station building) के पास भागीरथपुरा बस्ती के सामने बने पार्किंग और ऑटोरिक्शा स्टैंड पर लगी इंटरलॉकिंग टाइल्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved