अंकारा । तुर्की (Turkish) के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू (Interior Minister Suleiman Soylu) और राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता इब्राहिम कालिन कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाए गए हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
वहीं, श्री कालिन ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । उन्होंने ट्वीट किया, “ मैं कोरोना संक्रमण के उपचार के अंतिम चरण में हूं। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे। मैं अब ठीक हूं।” श्री सोयलू और उनके परिवार के सदस्य कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
गौरतलब है कि तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,213 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,75,367 हो गयी है जबकि इस दौरान 75 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,252 हो गयी।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,506 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। तुर्की में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है और आंकड़ा बढ़कर 3,23,971 हो गया है। तुर्की में अब तक 1.40 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है। यहां कोरोना संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved