img-fluid

युद्ध खत्‍म करने टर्की के राष्ट्रपति ने की रूस से बात, पुतिन ने इन शर्तों के साथ दिया दो टूक जवाब

March 07, 2022

मास्‍को। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही भीषण जंग (Russia Ukraine War) का अंजाम क्या होगा. इसके बारे में सोचकर पूरी दुनिया डरी हुई है. इसी बीच युद्ध के 11वें दिन टर्की के राष्ट्रपति Turkish President Recep Tayyip Erdogan ने रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से फोन पर बातचीत की.
टर्की (Turkey) के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति से बातचीत में Erdogan ने तत्काल सीजफायर की अपील की. करीब 1 घंटे तक चली फोन कॉल में एर्दोआन ने कहा कि यूक्रेन में पनपे मानवीय संकट को देखते हुए रूस को युद्ध को कुछ समय के लिए रोक देना चाहिए. एर्दोआन ने अपील की कि इस संघर्ष का समाधान करने के लिए युद्ध के बजाय राजनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिए.



Recep Tayyip Erdogan ने कहा कि युद्ध से प्रभावित लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाए जाने की जरूरत है. इसके साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई बंद करने के लिए पीस एग्रीमेंट भी होना चाहिए.
टर्की (Turkey) के रूस और यूक्रेन, दोनों से अच्छे संबंध हैं. इस युद्धकालीन परिस्थितियों में वह मध्यस्थ बनकर शांति करवाने का श्रेय लेना चाहता है. उसने अगले सप्ताह दोनों देशों के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए इन्वाइट किया है. बातचीत के दौरान एर्दोआन ने पुतिन से कहा कि वह इस संकट को खत्म करवाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद देने को तैयार हैं.
इस बातचीत के दौरान पुतिन ने सीजफायर के लिए उन्हें रूस की शर्तें बताई. पुतिन ने कहा कि उसका मिलिट्री ऑपरेशन तभी सस्पेंड हो सकता है, जब यूक्रेन अपनी सेना की कार्रवाई रोक दे और रूस की मांगों को मान ले. उन्होंने कहा कि जब तक यूक्रेन इन शर्तों को मान नहीं लेता है, तब तक जंग नहीं रुकेगी. पुतिन ने साफ कहा कि अपने लक्ष्यों को हासिल करने से पहले रूस रुकने वाला नहीं है.

Share:

रूस ने क्रूज मिसाइल से हमला कर यूक्रेन का हवाई अड्डा किया तहस-नहस, 11वें दिन भी जंग जारी

Mon Mar 7 , 2022
नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine ) के बीच रविवार को 11वें दिन भी जंग जारी रही. रूस ने रविवार को Kalibr क्रूज मिसाइल से हमला कर यूक्रेन का Vinnytsia हवाई अड्डा तहस-नहस कर दिया. रूस ने एयरपोर्ट पर दागी 8 क्रूज मिसाइलें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट करके इस बारे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved