• img-fluid

    Turkey के राष्ट्रपति Erdogan कश्‍मीर को लेकर कुछ बुरा करने जा रहे, बनाया Plan, Pakistan को किया साजिश में शामिल

  • February 13, 2021


    अंकारा । पाकिस्तान (Pakistan) का दोस्त तुर्की (Turkey) कश्मीर (Kashmir) में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा है. ग्रीस की एक मीडिया (Media) रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) अपने भाड़े के लड़ाकों को हिंसा फैलाने के लिए कश्मीर भेजने की तैयारी कर रहे हैं. उनके सैन्य सलाहकार ने कश्मीर को लेकर अमेरिका में सक्रिय आतंकी संगठन का सहयोग भी लिया है.

    Pentapostagma की रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्की के भाड़े के लड़ाकों का सैन्य संगठन सादात (SADAT) अब कश्मीर में सक्रिय होने की तैयारी कर रहा है. तुर्की खुद को मध्य एशिया में अग्रणी शक्ति के रूप में दिखाना चाहता है, इसलिए वह पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर में हिंसा फैलाने की साजिश रच रहा है.



    वहीं, Pentapostagma की इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन ने मिशन कश्मीर की जिम्मेदारी सादात को सौंपी है. सादात का नेतृत्व एर्दोगन का सैन्य सलाहकार अदनान तनरिवर्दी (Adnan Tanrıverdi) करता है, जिसने कश्मीर में जन्मे सैयद गुलाम नबी फई (Syed Ghulam Nabi Fai) नाम के आतंकी को नियुक्त किया है. फई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पैसों पर भारत के खिलाफ भाड़े के सैनिकों की भर्ती करने के लिए अमेरिका में दो साल की सजा काट चुका है.

    उल्‍लेखनीय है कि फई ने अमेरिका में कश्मीर के खिलाफ साजिश रचने के लिए अमेरिकी काउंसिल ऑफ कश्मीर (KAC) की स्थापना की थी. इस संस्था की फंडिग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई करती है. यह संगठन अब तुर्की के सादात और इस्लामिक दुनिया नाम के एक एनजीओ के साथ मिलकर कश्मीर में साजिश रच रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर को लेकर सैयद गुलाम नबी फई काफी सक्रिय है. वह अक्सर सादात के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेता है.

    सादात भाड़े के आतंकियों का समूह है, जो तुर्की, सीरिया, लीबिया सहित कई देशों में जिहादियों को प्रशिक्षित करने और हथियार उपलब्ध कराने जैसे काम करता है. इसमें बड़ी संख्या में तुर्की की सेना के रिटायर्ड फौजी भी शामिल हैं. यह भी खबर है कि सादात मुस्लिम देशों के हजारों लड़ाकों को मिलाकर एक इस्लामी सेना बनाने की कोशिश में जुटा है. यह भी कहा जाता है कि नगोर्नो-काराबाख की जंग में भी तुर्की ने भाड़े के सैनिकों को भेजकर अजरबैजान की मदद की थी.

    Share:

    Anupama टीवी शो की Shooting हुई बंद, ये थी बड़ी वजह

    Sat Feb 13 , 2021
    मुंबई। टीवी के नंबर 1 शो ‘अनुपमा (Anupama)’ के सेट से एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है शो में अनुपमा (Anupama) यानी रुपाली (Rupali) गांगुली के बेटे का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर पारस कलनावत को कोरोना (Corona) हो गया। इस कारण शूट को फिलहाल कैंसल कर दिया गया है। ‘स्पॉटबॉय’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved