• img-fluid

    सीरिया में कुर्द क्षेत्र पर तुर्की की Airstrike

  • March 21, 2021

    डमस्कस। तुर्की(Turkey) ने 17 महीने में पहली बार सीरिया(Syria) में कुर्द क्षेत्र (Kurdish region)पर हवाई हमला(Airstrike) किया है। यह जानकारी एनजीओ ने दी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) का कहना है कि ‘तुर्की के एक फाइटर जेट(Fighter Jet) ने ऐन इस्सा ग्रामीण इलाकों के सईदा गांव में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (SDF) के सैन्य ठिकानों (Military bases) पर हमला किया है। जिसके कारण जोरदार विस्फोट(Blast) हुआ है।’

    बता दें कि अक्तूबर 2019 में उत्तर-पूर्व सीरिया (North east syria) में तुर्की(Turkey) के एकतरफा सैन्य कार्रवाई की थी। तुर्की के लड़ाकू विमानों एवं तोपखाने ने सीरिया(syria) में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाके को निशाना बनाया था जिससे हजारों की संख्या में लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा था।



    इस घटनाक्रम पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि ‘हम उत्तर पूर्व सीरिया में तुर्की के एकतरफा सैन्य कार्रवाई से काफी चिंतित हैं। तुर्की की कार्रवाई क्षेत्र की स्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमतर कर सकती है।’

    वहीं अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर-पूर्वी सीरिया में तुर्की की सैन्य कार्रवाई के विरोध में तुर्की अधिकारियों के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा था कि यदि तुर्की तबाही की राह पर बढ़ता चला गया तो हम उसकी अर्थव्यवस्था को तेजी से बरबाद करने को तैयार हैं। साथ ही स्टील पर शुल्क बढ़ाते हुए अमेरिका ने 100 अरब डॉलर के व्यापार सौदे पर बातचीत भी बंद कर दी थी।

    ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के साथ ही प्रशासन को तुर्की पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया था। अमेरिका के सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले के बाद अंकारा ने सीमा पर कुर्द लड़ाकों पर हमला किया था। अमेरिका के इस कदम की रिपब्लिक पार्टी ने निंदा की थी और कुछ ने इसे कुर्द के प्रति ‘विश्वासघात’ बताया था।

    ट्रंप ने एक बयान में कहा था कि ‘यह कार्यकारी आदेश मानवाधिकार के गंभीर हनन, संघर्ष विराम को बाधित करने, विस्थापित लोगों को घर लौटने से रोकने, शरणार्थियों को जबरन वापस उनके देश भेजने या सीरिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को खतरा पहुंचाने वालों के खिलाफ अमेरिका को कड़े प्रतिबंध लगाने का अधिकार देगा।’ उन्होंने कहा था कि तुर्की की सैन्य कार्रवाई आम नागरिकों को खतरे में डाल रही है और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा तथा स्थिरता को खतरा पहुंचा रही है।

    Share:

    Pakistan में सुरक्षित नहीं हिन्‍दू, अब पत्रकार अजय लालवानी की गोली मारकर हत्या

    Sun Mar 21 , 2021
    नई दिल्ली। पाकिस्तान(Pakistan) में हिन्‍दुओं को लगातार निशाना बनया जा रहा है। आए दिन हत्‍या और अत्‍याचार की खबरें सामने आ रही है। पाकिस्‍तान(Pakistan) के सिंध प्रांत (Sindh Province) में पत्रकार अजय लालवानी (Journalist Ajay Lalwani) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. पत्रकार की हत्या उस वक्त की गई, जब वह नाई की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved