img-fluid

अगले हफ्ते तक टीही सुरंग होगी आर-पार

June 17, 2024

  • केवल 40 मीटर की खुदाई बाकी, आठ साल से है इंतजार

इंदौर। इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत टीही-पीथमपुर के बीच बन रही तीन किलोमीटर लंबी सुरंग अगले हफ्ते तक आर-पार हो जाएगी। सुरंग खुदाई करीब-करीब पूरी हो गई है और अब महज 40 मीटर हिस्से की खुदाई ही बची है। इंदौर से धार तक रेल कनेक्टिविटी जोडऩे के लिए यह सुरंग तैयार होना बहुत जरूरी है।

कोरोना काल के पहले इस सुरंग का काम शुरू हुआ था, जो कोरोना के कारण बंद कर दिया गया और टेंडर निरस्त कर दिया गया। करीब दो साल पहले इसके दोबारा टेंडर हुए और तब कहीं ठप काम फिर शुरू हो सका। अब खुदाई पूरी होने वाली है। दाहोद प्रोजेक्ट के तहत इंदौर से झाबुआ के बीच आधा दर्जन सुरंगें बनना हैं और टीही सुरंग प्रोजेक्ट की पहली सुरंग है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इंदौर से धार तक रेल लाइन शुरू करने से पहले धार के पास एक रेल ओवरब्रिज बनना जरूरी है, जो इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर बनाया जा रहा है। इसका काम मार्च-25 तक पूरा होने की संभावना है। उसके बाद ही इंदौर-धार रेल लाइन शुरू हो सकेगी।


दिसंबर तक चलेंगे फिनिशिंग कार्य
सुरंग की खुदाई पूरी होने के बाद रेलवे भीतरी हिस्से में फिनिशिंग कार्य शुरू करेगा। इसके तहत लाइट, ड्रेन का निर्माण, ट्रॉली की जगह तैयार करना, बालास्ट लैस ट्रैक बिछाना और रेल लाइन के लिए कांक्रीट स्लैब का निर्माण जैसे काम किए जाएंगे। ये काम दिसंबर-24 तक पूरे करने का लक्ष्य है।

Share:

सडक़ बना दी, नहीं हटा रहे खंभे और तारों का जंजाल

Mon Jun 17 , 2024
इमली बाजार चौराहे से मरीमाता चौराहे तक सडक़ के बीचोबीच आए खंभों के कारण हो रही हैं दुर्घटनाएं इंदौर। नगर निगम के अधूरे काम अब रहवासियों की फजीहत बन रहे हैं। इमली बाजार चौराहे से लेकर मरीमाता तक सडक़ के कई हिस्सों में काम अधूरा पड़ा है और किसी भी दिन वहां बड़ा हादसा हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved