• img-fluid

    शीजान के बाद इस शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं तुनिषा, डेट पर भी गई थीं- वकील का दावा

    January 09, 2023

    मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में गिरफ्तार शीजान खान की जमानत पर आज वसई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई को 11 जनवरी तक के लिए टाल दिया. सुनवाई के दौरान कोर्ट में शीजान के वकील ने बड़ा दावा किया. उन्होंने बताया कि सुसाइड से 15 मिनट पहले तुनिषा ने अली नाम के शख्स से बात की थी. उनके मुताबिक तुनिषा शीजान से ब्रेकअप के बाद अली को डेट कर रही थीं.

    शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कोर्ट में दावा किया कि शीजान से ब्रेकअप होने के बाद तुनिषा अली नाम के शख्स के संपर्क में आई थी. उन्होंने कहा कि तुनिषा ने सुसाइड से 15 मिनट पहले अली से वीडियो कॉल पर बात की थी. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस बात की जानकारी तुनिषा की मां वनिता शर्मा को भी थी. उन्होंने बताया कि अली के फोन से 23 दिसंबर तुनिषा ने अपनी मां को एक बार फोन भी किया था.

    टिंडर एप के जरिए हुई नए शख्स की एंट्री
    शीजान के वकील ने कोर्ट में बताया कि शीजान से ब्रेकअप हो जाने के बाद तुनिषा ने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया था. वहीं से उनकी पहचान अली से हुई. वकील ने दावा किया कि तुनिषा अली के साथ डेट पर भी गई थीं. उन्होंने बताया कि तुनिषा ने 21 से लेकर 23 दिसंबर तक अली से बात चीत की थी. यही नहीं 23 दिसंबर को अली के फोन से अपनी मां को वीडियो कॉल भी किया था.


    11 जनवरी तक के लिए टली बेल की अर्जी
    वसई कोर्ट ने शीजान खान का जमानत याचिका को 11 जनवरी तक के लिए टाल दिया है. कोर्ट से बार तुनिषा शर्मा के परिवार के वकील तरुण शर्म ने कहा कि हमने आगे की तारीख देने के लिए कहा था. हम 11 जनवरी को कोर्ट में अपनी बात रखेंगे.

    उर्दू सिखाने पर कोर्ट में रखी गई ये दलील
    तुनिषा के परिवार की ओर से दावा किया गया था कि शीजान और उसका परिवार तुनिषा को उर्दू सिखा रहा था. इस दावे पर शीजान के वकील ने कोर्ट में बताया कि शीजान और उनकी बहनों को उर्दू नहीं आती है. उन्होंने कहा कि वो शो के लिए डायरेक्टर के कहने के मुताबिक उर्दू की लाइनें याद किया करते थे. हिजाब पहनने पर वकील ने कहा कि वो उनके सीरीयल के कॉस्ट्यूम का हिस्सा था.

    Share:

    प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर तंज कसा, कहा- मुझे सड़क पर चलकर ओलंपिक रिकार्ड नहीं बनाना

    Mon Jan 9 , 2023
    नई दिल्ली: बिहार में प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि मुझे सड़क पर चलकर ओलंपिक रिकार्ड नहीं बनाना है. प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि वो बड़े लोग है, मैं उनकी तुलना में कुछ भी नहीं हूं. प्रशांत किशोर बिहार में अक्टूबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved