मुंबई: बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद शीजान खान को लेकर लगातार आरोपों का सिलसिला जारी है. तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान मोहम्मद खान पर चीटिंग करने के आरोप लगाए थे. अब शीजान पुलिस की कस्टडी में हैं लगातार पूछताछ की जा रही है. बीते कुछ समय से शीजान के ड्रग्स लेने की खबरें भी सुर्खियां बटोर रहीं हैं. ऐसे में तुनिषा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने भी शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तुनिषा, शीजान से बेपनाह प्यार करने लगी थी.
इसी के चलते तुनिषा हिजाब भी पहनती थी. मीडिया से बात करते हुए पवन शर्मा ने शीजान खान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही पवन शर्मा ने बताया कि तुनिषा शीजान के साथ रिलेशनशिप में थी और उसने अपनी आदतों को भी बदलना शुरू कर दिया था. मीडिया से बात करते हुए पवन शर्मा ने बताया कि तुनिषा ने शीजान के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद हिजाब पहनना भी शुरू कर दिया था. इससे पहले तुनिषा के चाचा पवन ने यह भी बताया था कि तुनिषा को शीजान यूज कर रहा था और चीट भी करता था. इसका जिक्र तुनिषा ने भी किया था.
24 दिसंबर को लगा ली थी फांसी
3 बड़ी फिल्मों और 7 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं तुनिषा शर्मा महज 20 साल की थीं. 24 दिसंबर शनिवार के दिन तुनिषा मलीन चेहरा लिए सीरियल अली बाबा दास्तां ऐ काबुल के सेट पर पहुंची थी. यहां पहुंचकर तुनिषा ने पहले मेकअप कराया और काम किया. इसके बाद लंच के ठीक पहले तुनिषा ने अपने को स्टार शीजान मोहम्मद खान के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से तुनिषा के बॉयफ्रेंड शीजान खान पर चीटिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस ने शीजान को हिरासत में ले लिया है. शीजान से पूछताछ जारी है.
सोशल मीडिया पर दिखता था तुनिषा का प्यार
तुनिषा शर्मा अपने कोस्टार शीजान खान से बेहद प्यार करती थीं. इसकी झलक उनके इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट्स से भी साफ झलकता था. तुनिषा ने शीजान के साथ कई पोस्ट शेयर किए हैं. इतना ही नहीं इंटरनेशनल मेन्स डे पर तुनिषा ने शीजान को प्यार भरे अंदाज में विश भी किया था. करीब 15 दिन पहले ही दोनों के ब्रेकअप की खबर आई थी. बताया जा रहा है कि तुनिषा ब्रेकअप के बाद से ही काफी परेशान थीं. महज 20 साल में शोहरत के खास मुकाम पर थीं. इसके बाद भी इस तरह का गंभीर कदम उठाना कई सवाल खड़े करता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved