img-fluid

तुलसी का दबाव, मेरे समर्थकों को दो टिकट

June 04, 2022

  • भाजपा कार्यालय में 4 घंटे चली बैठक में सांवेर नगर परिषद के टिकटों पर नहीं बन पाई सहमति, आज फिर होगी बैठक

इंदौर। भाजपा कार्यालय में पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए कल रखी गई बैठक में सांवेर और महू को छोडक़र बाकी नगर परिषद और जनपद पंचायतों में प्रत्याशियों के सभी नामों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। सांवेर में जहां मंत्री सिलावट अपने साथ भाजपा में आए समर्थकों के टिकट चाह रहे हैं तो महू में मंत्री उषा ठाकुर के बैठक में नहीं आने के कारण लिस्ट फाइनल नहीं हो सकी। आज एक बार फिर बैठक रखी गई है, जिसमें सांवेर परिषद के नामों के फाइनल होने की संभावना है।

पंचायत चुनाव के साथ-साथ जनपद और नगर परिषद के चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर भाजपा में सबसे ज्यादा मारामारी मची है। लगातार 17 साल से प्रदेश की सत्ता में रही भाजपा के निचले स्तर के नेता चाहते हैं कि वे भी प्रत्याशी बनें। अभी भाजपा में पंचायत चुनावों के प्रत्याशियों को लेकर नामों की सूची फाइनल हो रही है। इसके साथ ही नगर परिषद और जनपद पंचायतों के वार्डों के प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल किए जाना हैं। कल इसको लेकर भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने बैठक रखी थी। सूत्रों के अनुसार देपालपुर और राऊ विधानसभा में तो सूची लगभग फाइनल हो चुकी है, लेकिन महू और सांवेर के मामले में कुछ नाम बचे हैं।


कल हुई बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व विधायक जीतू जिराती, मधु वर्मा और अन्य ग्रामीण नेता शामिल होने पहुंचे थे। मंत्री ठाकुर देर शाम पहुंचीं और बैठक में शामिल हुईं। सांवेर नगर परिषद के 15 वार्डों में मंत्री तुलसी सिलावट अपने समर्थकों के नाम चाह रहे थे, लेकिन वहां सोनकर, सांसद शंकर लालवानी और अन्य नेताओं के नाम भी थे। सिलावट अपने अधिक से अधिक समर्थकों को टिकट दिलाना चाह रहे हैं और संगठन अपनी गाइड लाइन पर काम कर रहा है। आज एक बार फिर बैठक होने वाली है, जिसमें जनपद और जिला पंचायत के नामों पर निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही परिषद के पार्षदों के नामों की सूची भी फाइनल हो जाएगी।

Share:

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की HC ने सिटिंग जज से जांच की मांग ठुकराई, सिंगर के पिता ने CM को लिखी थी चिट्ठी

Sat Jun 4 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सिटिंग जज से जांच कराने की मांग को ठुकरा दिया है. पंजाब सरकार ने इस संबंध में हाईकोर्ट को एक पत्र भेजा था. जानकारी के मुताबिक, उच्च न्यायालय ने सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि वह इस उद्देश्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved