• img-fluid

    तुलसी को मिलेगा पुराना विभाग या बदलेगा

  • December 02, 2020

     

    • दिल्ली में सीएम और सिंधिया की मुलाकात के बाद बढ़ी मंत्रिमंडल की सुगबुगाहट
    • जल संसाधन मंत्रालय से ही संतोष करना पड़ेगा या फिर पॉवरफुल मंत्रालय मिलेगा

    इंदौर। कल दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि इस महीने मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार में विधायक सिलावट को कौन सा विभाग मिलेगा इसको लेकर उनके समर्थक कयास लगा रहे हैं कि सबसे ज्यादा वोट से जीतने का पुरस्कार उन्हें भारी-भरकम विभाग के रूप में मिल सकता है।
    जब सिंधिया कांग्रेस से भाजपा में आए थे तब सिलावट को उपमुख्यमंत्री पद देने की बात चली थी, लेकिन उन्हें जल संसाधन मंत्रालय से संतोष करना पड़ा था। सिंधिया खेमे के अग्रजों में गिने जाने वाले तुलसी सिलावट अब सांवेर से रिकार्डतोड़ वोटों से जीते हैं। आज तक सांवेर में कोई इतने वोटों से जीत नहीं पाया। इसका पुरस्कार उन्हें मंत्रिमंडल में किसी बड़े विभाग के रूप में मिल सकता है। समर्थकों का कहना है कि सिलावट को उनके कद के हिसाब से विभाग दिया जाना चाहिए। हालांकि अभी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कोई अधिकृत तारीख तय नहीं की गई है। शिवराज के भोपाल लौटने के बाद ही तारीख तय हो सकती है, लेकिन माना जा रहा है कि दूसरे सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है, क्योंकि आखिरी सप्ताह में विधानसभा सत्र है। गोविंदसिंह राजपूत के पास राजस्व एवं परिवहन जैसा महत्वपूर्ण विभाग है तो सिलावट से जूनियर कई नेताओं के पास बड़े विभाग हैं। फिलहाल लोक स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ही खाली हैं। अब ऐसे में सिलावट को क्या मिलेगा यह मुख्यमंत्री ही तय करेंगे।

    Share:

    तेज स्पीड में अचानक उछलने लगती हैं बस और कार

    Wed Dec 2 , 2020
      इंदौर-उज्जैन रोड की खराब सरफेस होगी आइडेंटिफाई एमपीआरडीसी का दावा- 2 महीने में बेहतर कर देंगे मार्ग इंदौर। इंदौर के बाणगंगा से उज्जैन के 45 किलोमीटर मार्ग को बने लंबा अरसा हो गया है। इसमें दो जगह टोल लिए जाते हैं। अकसर शिकायत रहती है कि रास्ता ठीक नहीं है। वहीं लंबे समय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved