• img-fluid

    सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है तुलसी का पानी, फायदे जान रह जाओगे हैरान

  • June 05, 2021

    आज की गलत जीवनशैली और खराब खानपान का असर सबसे ज्यादा मनुष्य के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जो बीमारियां पहले बड़े-बुजुर्गों को हुआ करती थी, उनका शिकार अब युवा भी हो रहे हैं। ऐसी ही एक बीमारी है हाई ब्लड शुगर (high blood sugar) लेवल यानी रक्त शर्करा की। दरअसल, खून में जब शुगर का स्तर बढ़ जाता है, तो इससे कई तरह की गंभीर समस्याएं होने लगती हैं। इस बीमारी को हाइपरग्लाइसीमिया (hyperglycemia) कहा जाता है।

    शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर हार्ट अटैक, किडनी फेलियर, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर और ब्रेन हैमरेज जैसी जानलेवा समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए डायबिटीज यानी मधुमेह के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखना सबसे ज्यादा आवश्यक है। हालांकि, घरेलू उपायों के जरिए शरीर में शुगर की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए तुलसी का पानी कारगर है।



    तो तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर भी होती है। तुलसी (Basil) के पत्ते के साथ ही उसका पानी भी ब्लड में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में कारगर है। ऐसे में रोजाना सुबह उठकर एक गिलास तुलसी का पानी (basil water) पीना चाहिए।

    तुलसी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण (Anti-inflammatory and anti-oxidant properties) शरीर को डिटॉक्स करने में कारगर हैं। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर कर, एनर्जी का संचयन करती है। ऐसे में आपको नियमित तौर पर तुलसी के पानी का सेवन करना चाहिए। तुलसी के पानी का रोजाना सेवन करने से तनाव भी दूर रहता है। इसमें मौजूद कोर्टिसोल हार्मोन तनाव को दूर करता है।

    तुलसी का पानी डायबिटीज के मरीजों (diabetic patients) के लिए काफी फायदेमंद है। मधुमेह के मरीजों को रोजाना तुलसी के पानी का सुबह खाली पेट सेवन करना चाहिए, इससे ना सिर्फ शुगर लेवल नियंत्रित रहता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी लाभदायक है।

    तुलसी का पानी पाचन तंत्र (Digestive System) को दुरुस्त रखने में कारगर है। तुलसी के पानी में एसिड रिफ्लक्स मौजूद होता है, जो इससे पेट को साफ रखता है। साथ ही यह खाना अच्छे से डाइजेस्ट कर सकता है।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

     

    Share:

    MP: शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, बिल्डिंग परमिशन के लिए वृक्षारोपण करना अनिवार्य

    Sat Jun 5 , 2021
    भोपाल. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर शिवराज सरकार ने एक अहम फैसला किया है. इस फैसले के तहत मध्य प्रदेश में अब किसी भी तरह के बिल्डिंग निर्माण की अनुमति तभी मिलेगी जब पेड़ लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने अंकुर कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved