पुनासा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों (farmers) की फसलें बेकार होने लगी है। इसको लेकर अब किसान खेतों में मोटर के जरिए पानी देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिजली कम मिलने से किसानों को समस्या हो रही है। 10 घंटे बिजली की जगह 7 घंटे देने पर किसानों ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Water Resources Minister Tulsi Silavat) को घेरकर बताया।
किसानों ने कहा कि, एक तरफ मुख्यमंत्री का कहना है कि, मध्य प्रदेश बिजली का हब है लेकिन फिर किसानों को बिजली क्यों नहीं दे रहे। मांधाता विधानसभा में जन आशीर्वाद रैली को लेकर बैठक चल रही थी जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट बैठक में मौजूद थे किसानों को पता चला तो क्षेत्र के सैकड़ो किसान समस्या लेकर पहुंचे। तुलसी सिलावट के पास किसानों के लिए कोई जवाब नहीं मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved