इंदौर: इंदौर (Indore) में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में आज प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (Prime Minister Fisheries Resources Scheme) के तीसरे वार्षिक समारोह में जोरदार हंगामा हो गया. यहां अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गये मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम (Sitaram Batham) स्वागत न होने से काफ़ी नाराज हो गए. नाराज़गी में उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) के सामने ही अधिकारियों से खूब झगड़ा किया और उनके सामने ही मंच से उतरकर बाहर भी चले गए. जिसके बाद अधिकारी उन्हें मना कर लाए और मंच से माफी भी मांगी.
दरअसल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आज प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तीसरे वार्षिक समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. एल मुरुगन, मंत्री संजीव कुमार बलयान, मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के साथ मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम आमंत्रित थे. बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत में सीताराम बाथम का स्वागत नहीं किया गया, जिस पर उन्होंने मंच पर ही हंगामा कर दिया. हंगामे के दौरान सभी मंच पर मौजूद थे. सभी ने सीताराम बाथम को शांत कराया. हंगामे को शांत करने मंत्री तुलसी सिलावट ने मंच से सभी मंत्रियों और बाथम से हाथ जोड़ कर माफी मांगी.
वहीं इस घटना के बाद मंत्री सिलावट ने कहा, छोटा भाई अगर गलती करता है तो बड़े भाइयों को उसे हमेशा माफ कर देना चाहिए. दरअसल बाथम के ग़ुस्से की वजह मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी अतिथियों का फूल का बुके दे के स्वागत किया और सीताराम बाथम को छोड़ दिया बताई जा रही है. वे इसी बात से वे नाराज हो गए. काफी देर तक अधिकारियों के समझाने के बाद वो मंच पर आए. कुछ देर बैठे और कार्यक्रम से निकल गये.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved