img-fluid

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने किया अक्षरधाम का दौरा, बोली-यहां आकर अभिभूत हूं…

December 17, 2024

न्यूयॉर्क. अमेरिका (America) की पहली हिंदू (first Hindu) सांसद (MP) तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने न्यूयॉर्क में (New York) अक्षरधाम (Akshardham) मंदिर का दौरा किया. तुलसी खुद को प्राउड हिंदू बताती हैं.

गबार्ड ने बीती रात अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर कहा कि मुझे यहां पहुंचकर बहुत अच्छा लगा. मैं इस गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. मंदिर में विशेष प्रार्थना के लिए दुनियाभर के हिंदू धर्मगुरु और भक्त यहां जुटे थे.



बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी का निदेशक चुना है. इससे पहले गबार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें तुलसी को हिंदू धर्म के पारंपरिक पहनावे सलवार और सूट पहने देखा गया था. इस दौरान वह भक्ति में डूबे हुए हरे कृष्णा और हरे रामा गा रही हैं और जमकर हिंदू धर्म का प्रचार कर रही हैं.

तुलसी ने 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन बाद में अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ दी थी.

वह हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गई थीं और राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर ट्रंप का समर्थन किया था. वह प्राउड हिंदू हैं और अक्सर पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की निंदा करती हैं. वह खुफिया मामलों पर व्हाइट हाउस की सलाहाकार भी होंगी और अमेरिका की 18 जासूसी एजेंसियों का कामकाज देखेंगी.

तुलसी ने एलॉन मस्क के साथ की थी डील
तुलसी गबार्ड ने अरबपति एलन मस्क के साथ एक एग्रीमेंट किया था. इस एग्रीमेंट के तहत तुलसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक शो को होस्ट करेंगी. इस शो के जरिए अभिव्यक्ति की आजादी की पैरवी की जाएगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X तीन नए शो लेकर आ रहा है, जिनकी मेजबानी तुलसी गबर्ड, सीएनएन के पूर्व एंकर डॉन लेमन और स्पोर्ट्स रेडियो कमेंटेटर जिम रोम करेंगे. तुलसी का नया शो डॉक्यूमेंट्री स्टाइल के वीडियो और कंटेंट की व्यापक सीरीज पेश करेगा.

तुलसी का कहना है कि वह उन लोगों की कहानियां शेयर करेंगी, जिनकी आवाज को चुप करा दिया गया है और सत्ता में बैठे लोग जिनकी आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी मौलिक अधिकार है. दुखद है कि हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां संवाद, चर्चा और असहमति सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर होती है. अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए.

Share:

MP: उज्जैन में मस्जिद के बगल में बन रही दुकान और गोदाम पर चला नगर निगम का बुलडोजर

Tue Dec 17 , 2024
उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (ujjain) में नगर पालिका निगम (Municipal Corporation) ने बड़ी कार्रवाई (Big action) करते हुए मंदिर और मस्जिद (Temple and mosque) के बीच बन रही दुकान और गोदाम को तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के अवैध निर्माण का आरोप लगाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved