• img-fluid

    TSSC ने drone technology और IOT के लिए MP में एक प्रीमियर स्किल लैब बनाई

  • April 28, 2022

    भोपाल! दूरसंचार के लिए भारत के सबसे विश्वसनीय कौशल विकास संस्थान टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (टीएसएससी) ने नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों में भावी कौशल को प्रोत्साहित करने और लोगों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में अपने परिचालन का विस्तार करने की आज घोषणा की। टीएसएससी (TSSC) की योजना एक प्रमुख अकादमिक इकाई में एक स्किल लैब स्थापित करने की भी है जहां ड्रोन टेक्नोलॉजी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर टीएसएसी (TSSC) के विकसित पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस राज्य में पहले से मौजूद 80 से अधिक प्रशिक्षण केंद्र स्नातक कर रहे कार्यबल को संबंधित मौजूदा प्रौद्योगिकियों और साथ ही तकनीकी क्षेत्रों में कौशल प्रदान कर रहे और उनके कौशल को निखार रहे हैं। ये क्षेत्र भारत में डिजिटल माध्यमों के विस्तार की वजह से हाल ही में तेजी से उभरे हैं। यह पहल भारत को 1 ट्रिलियन की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने और मेक इन इंडिया के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप है।



    टीएसएससी को देखने में आया है कि कॉल सेंटर सेल्स एग्जिक्यूटिव, हैंडहेल्ड डिवाइस रिपेयर टेक्नीशियन, ऑप्टिकल फाइबर और ब्रॉडबैंड टेक्नीशियन के लिए मांग तेजी से बढ़ी है। इन सभी प्रशिक्षण केंद्रों की मौजूदा क्षमता 7500 की है। इसके अलावा, टीएसएससी इस राज्य में उचित स्थानों पर कम से कम दो ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर (टीओटी) और ट्रेनिंग ऑफ एसेसर (टीओए) अकादमियों की स्थापना करेगी। दूरसंचार क्षेत्र में कौशल प्रदान करने वाले इस निकाय को मध्य प्रदेश में टीएसएससी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के तहत सभी 80 से अधिक प्रशिक्षण केंद्रों में 7 हजार उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किए जाने की उम्मीद है। देश में 5जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग जैसी प्रौद्योगिकियों के आगे बढ़ने के साथ कुशल कार्यबल की मांग आज के समय की जरूरत है और यह निकाय इन जरूरतों के मुताबिक इस राज्य में विशेषज्ञ कौशल केंद्रों के साथ ही इन प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना करने की तैयारी में है।

    इन नए केंद्रों के बारे में घोषणा करते हुए टीएसएससी के सीईओ श्री अरविंद बाली ने कहा, श्जैसा की नयी प्रौद्योगिकियां उभर रही हैं और एंटरप्राइसेस के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन रही हैं, इसलिए दूरसंचार और सहायक सेवा कार्यबल में प्रतिभाशाली लोगों को शामिल करने की भारत में असीम संभावना है। टीएसएससी ने इन संभावित लोगों को उद्योग के अनुरूप संसाधनों में तब्दील करने के लिए मध्य प्रदेश में कई आकांक्षी युवाओं के साथ अपने कौशल पाठ्यक्रमों को ढालने का लक्ष्य रखा है। मध्य प्रदेश पूर्व में परिचालन का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है और हमारे परिचालन की शुरूआत के बाद से पूरे भारत में 10 लाख से अधिक प्रशिक्षित उम्मीदवारों के साथ हमारी योजना और अधिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर और इस राज्य में लोगों को रोजगार लायक बनाने की है।श्

    टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के बारे में

    सोसाइटीज़ रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत स्थापित टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल उद्योग की अगुवाई वाला एक शीर्ष निकाय है, एक गैर लाभकारी संगठन है जो दूरसंचार उद्योग के लिए विश्वस्तरीय कुशल कार्यबल तैयार करने को प्रतिबद्ध है। इस संगठन को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय और दूरसंचार विभाग के तत्वावधान में सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) ने मिलकर स्थापित किया है। टीएसएससी ने पहले ही 10 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया है और देशभर में 1000 से अधिक प्रशिक्षण केंद्रों के साथ 600 से अधिक प्रशिक्षण साझीदार हैं और यह भारत के युवाओं को कौशल प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने को प्रयासरत है।

    Share:

    मप्र में कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, कमल नाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, अब जिम्मेदारी गोविंद सिंह को

    Thu Apr 28 , 2022
    भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) के नेता प्रतिपक्ष पद (Post of Leader of Opposition) से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने इस्तीफा दे दिया है (Resigns), उनके स्थान पर गोविंद सिंह (Govind Singh) को यह जिम्मेदारी (Responsibility) सौंपी है (Is Assigned)। ज्ञात हो कि कमल नाथ के पास विधानसभा के नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved