img-fluid

झारखंड पुलिस के हत्‍थे चढ़ा टीएसपीसी का उग्रवादी, 14 साल से चल रहा था फरार

June 29, 2022

मेदिनीनगर। झारखंड पुलिस(Jharkhand Police) को मंगलवार रात एक बड़ी कामयाबी मिली. राज्य के पलामू जिले में देर रात पुलिस के एक विशेष दल ने 14 वर्षों से फरार प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एक 61 वर्षीय उग्रवादी (extremist) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए उग्रवादी को इससे पहले भी पकड़ने के लिए कई अभियान चलाए गए थे. पुलिस ने इसकी जानकारी दी .

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब मनातू थानान्तर्गत पाठकपगार गांव में फरार उग्रवादी रहमतुल्ला अंसारी अपने परिवार से मिलने आया था . उन्होंने बताया कि इस मुलाकात की सूचना पुलिस को पहले से ही थी, लिहाजा आधीरात उसे छापामारी (raid) कर के पकङ लिया गया .



इस बारे में मनातू थाने के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार (Arrested) उग्रवादी के विरुद्ध पहली बार 31 अगस्त 2008 को मनातू पुलिस थाने में हत्या समेत अन्य कांडों के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और वह तभी से फरार था . पुलिस ने बताया कि किसी को उसके बारे में शक न हो इसलिए वह मजदूरी का काम करता था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी अंसारी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंसारी से कई बड़ी बातों का खुलासा हो सकता है. इसके साथ ही यह भी पता चल सकता है कि उसके नेटवर्क में उसके अलावा और कौन कौन है.

Share:

उदयपुर की घटना पर उमा भारती और प्रज्ञा ठाकुर ने राजस्थान सरकार को घेरा

Wed Jun 29 , 2022
भोपाल । राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में हुई कन्हैया लाल (Kanhaiyalal) की जघन्य हत्या (Heinous Murder) को लेकर मध्य प्रदेश (MP) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former CM Uma Bharti) और भोपाल की भाजपा सांसद (BJP MP of Bhopal) प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Rajasthan Congress Government) को घेरा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved