नई दिल्ली। नक्सल प्रभावित राज्यों में आमतौर पर छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना (Chhattisgarh, Odisha, Maharashtra, Telangana) का नाम आता है। लेकिन इसके साथ ही अर्बन नक्सल का भी जिक्र होता है। दरअसल अर्बन नक्सल का अर्थ होता है कि बौद्धिक तबकों से जुड़े लोग बड़े बड़े शहरों में ठिकाना बनाकर युवाओं को भड़काने का काम करते हैं। केंद्र सरकार (Central government) आमतौर पर इस शब्द का इस्तेमाल करती है उसी क्रम में गुजरात की धरती भरूच पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि राज्य में भी अर्बन नक्सल पैंठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
सरदार सरोवर डैम का किया था विरोध पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात (Gujarat) का आदिवासी समाज जिस तरह से खुद को प्रगति के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहा है वो काबिलेतारीफ है। लेकिन उसके साथ ही अर्बन नक्सलियों से सचेत रहना होगा जो अलग अलग रूपों में राज्य में दाखिल हो रहे हैं। ये वो लोग हैं जो युवाओं को लालच देकर देशविरोधी कामों के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने पहले तो सरदार सरोवर डैम के काम को रोकने की कोशिश की थी और अब नए रूप में एक बार फिर दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। उन लोगों ने अपने पहनावे में बदलाव किया है, उत्साही युवाओं को लालच दे रहे हैं।