• img-fluid

    कॉम्पिटीशन और कोचिंग के बीच का सच

  • October 12, 2020

    – ऋतुपर्ण दवे

    काश, दौलत से सपने भी खरीद पाते लेकिन यह न सच है और न कभी होगा। फिर भी हर आम और खास अंधी दौड़ में शामिल होकर दौलत के बलबूते अपनी संतानों को सपनों के उस तिलिस्म तक पहुँचाना चाहता है जो पूरी तरह उसकी प्रतिभा और क्षमता पर निर्भर होती है। अभिभावकों को जो तैयारी बचपन से करनी चाहिए वो संतान के वयःसंधि में पहुँचने पर एकाएक करने लगते हैं। उसे लगता है कि दौलत ही वह सहारा है जो उसकी संतान को सुखद भविष्य दे सकता है। बस यही सपना नौनिहालों की ब्रॉन्डिंग के लिए दो-ढाई दशक से कथित ठेकेदार बने आलीशान कोचिंग संस्थान और उनके शानदार शो रूम की फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती रिसेप्शनिस्ट और एयरकंडीशन्ड कमरे में बैठा संचालक भी दिखाते हैं। लोग खुद-ब-खुद ऐसे सब्जबाग की गिरफ्त में आ जाते हैं।

    कोचिंग ले रहे नौनिहालों का कड़वा सच भी जानना जरूरी है। सूचना के अधिकार से प्राप्त एक जानकारी बेहद गंभीर और चिन्ताजनक है। 2011 से 2019 तक यानी महज 8 सालों में अकेले राजस्थान के कोटा शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के 104 छात्रों ने आत्महत्या की, जिनमें 31 लड़कियाँ हैं। जान देने वाले मेडिकल और इंजीनियरिंग के कड़े कॉम्पटीशन की तैयारियों में जुटे थे, जिसमें लाखों लोगों का रेला होता है। नीमच के चन्द्रशेखर गौड़ को कोटा पुलिस ने जानकारी देकर बताया है कि 2011 में 6, 2012 में 9, 2013 में 13, 2014 में 8, 2015 में 17, 2016 में 16, 2017 में 7, 2018 में 20 और 2019 में 8 ने आत्महत्या की। मरने वालों की उम्र 15- 30 साल के बीच थी। ये राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, झारखण्ड, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु यानी देश के हर क्षेत्र से थे।

    आरटीआई के जवाब में मौत के कारणों का कोई जवाब नहीं दिया गया। जाहिर है इसके पीछे मृतकों पर मानसिक दबाव बड़ी वजह रही होगी। अकूत धन खर्च के बाद भी अभिभावकों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाना वजह हो सकती है। अवसाद और कुण्ठा ने दूर बैठे बच्चे को उस स्थिति में पहुँचा दिया होगा जहाँ उसकी मनःस्थिति को पढ़ने और समझने वाला कोई नहीं था। सैकड़ों मील दूर बैठे माता-पिता को काश पता हो पाता कि कोचिंग कर रही संतान उसके कितने अनुकूल है या प्रतिकूल है। कॉम्पीटीशन की होड़ में क्या केवल प्रतिस्पर्धी शिक्षा के साथ मानसिक परिपक्वता और जीवन के महत्वपूर्ण मोड़ पर बच्चों को असल देखभाल की अभी ही जरूरत है, इसे भी समझना होगा। बस यही कमी या दूरी घर से दूर एक अनजान जगह छोटे से कमरे में कैदी सदृश्य जीवन जी रहे उन्मुक्त हवा में जीने के आदी बच्चों के मस्तिष्क पर क्या असर डालती है, माँ-बाप या अभिभावक को पता नहीं होता। दुर्भाग्यवश हादसा होने के बाद सिवाय पश्चाताप के कुछ बचता नहीं है। देश में न जाने कितनों के साथ ऐसा हुआ, इसका सही डेटा नहीं है। किसी की खून-पसीने की कमाई, तो किसी का कर्ज में लिया गया पैसा तो मिट्टी में मिला ही लेकिन उसके जिगर का टुकड़ा भी छिनने का दर्द ताउम्र भारी पड़ गया। हाल के वर्षों की ऐसी अनेकों घटनाओं ने यही सवाल पैदा किया है।

    थोड़ा पीछे मुड़ना होगा। 15 से 20 साल पहले कोचिंग का मतलब व्यक्तिगत रूप से किसी विद्यार्थी की मदद थी। अब यह सेक्टर संगठित इण्डस्ट्री का रूप ले चुका है। अनुमानतः अभी यह नया सेक्टर कम से कम 100 से 200 अरब डॉलर के बीच कारोबार करता है। उससे भी बड़ा सच कि इसमें सबसे ज्यादा योगदान उसी मध्यम वर्ग का है जो पहले ही अपनी आय बढ़ाने को लेकर बहुत जूझता रहता है। एसोचेम के एक सर्वे के अनुसार मेट्रोपोलिटन शहरों में प्राइमरी स्कूल तक के 87 प्रतिशत और हाईस्कूल के 95 प्रतिशत बच्चे स्कूल के अलावा कोचिंग का सहारा लेते हैं। वह भी तब, जब इस स्तर पर नौकरी के लिए कॉम्पटीशन जैसी कोई बात ही नहीं। क्या यह प्रवृत्ति उन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर तमाचा नहीं जहाँ बच्चों के बुनियाद की ठेकेदारी भी कोचिंग पर हो?

    सच यह है कि कोचिंग कोई रेडीमेड साँचे या इंस्टैन्ट घूंटी नहीं, जहाँ पहुँचते ही कोई ढल जाए। अभिभावकों को भी ऐन वक्त पर यह सूझता है। काश इसी सच को समझ, पहले ही प्रतिस्पर्धा में भेजे जाने वाली संतान की योग्यता और दक्षता को अपने स्तर पर परख कर तराशने में जुट गए होते तब यही कोचिंग वाकई उन्हें वांछित सांचे में ढालने को अनुकूल होतीं। अच्छी शिक्षा जरूरी है, उसके लिए संसाधन भी अच्छे होने चाहिए लेकिन शिक्षादान का मकसद पवित्र होना चाहिए, बस यही नहीं है। देशभर में कोचिंग संस्थानों के फैले मकड़जाल में 90 से 95 प्रतिशत अभिभावक अभिमन्यु की भाँति चक्रव्यूह में उलझ तो जाते हैं लेकिन निकलने तक जो हश्र होता है वह सिवाय उनके कोई और जानता भी नहीं है। ग्लानिवश अपने मर्म और दर्द को किसी से कह भी नहीं पाता। इसे समझना होगा, भ्रम को तोड़ना होगा कि कोचिंग ही कॉम्पटीशन के साँचे में ढालने का जरिया नहीं बल्कि कोचिंग में ढालने के लिए घर से ही तैयारी हो।

    इस सच को भी समझना ही होगा। आम आदमी का ऊंचा लक्ष्य और बड़ा सपना अच्छी बात है लेकिन उसे केवल पैसों से कोचिंग के दम पर पूरा करने का भ्रम बहुत बड़ा धोखा है। पुराने जमाने में न कोचिंग थे न पढ़ाई के लिए आज जैसे साधन। तब भी लोग बड़े-बड़े कॉम्पटीशन में सफल होते थे। लालटेन, दिया, ढिबरी, लैम्प पोस्ट के नीचे पढ़कर देश में ऊँचे पदों तक पहुँचे ढेरों लोगों के जीवन्त उदाहरण हैं। माना कि तब प्रतिस्पर्धा ऐसी नहीं थी लेकिन तब भी तो सफल होने की आज जैसी ही चुनौती थी। जो जितनी भी मदद या कोचिंग मिलती थी वह इलाके तक ही सीमित थी। स्थानीय गुरूजन, ऊंची कक्षाओं के विद्यार्थी, पास-पड़ोस के बड़े अधिकारी जिनकी टिप ही काफी होती थी।

    आज देश का सबसे बड़ा कॉम्पीटीशन सिविल सर्विस है। इसके कई-कई कोचिंग संस्थानों में सेलेक्टेड एक ही प्रतिभागी की तस्वीर दिख जाती है। कहने की जरूरत नहीं कि माजरा क्या है। सिविल सेवा के एक सफल उम्मीदवार की बातें समझनी होगी जो कहता है कि ऐसी बहुत-सी कोचिंग्स को जानता हूँ जिनका नाम है, बहुत भीड़ है पर पढ़ाई कुछ भी नहीं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं कि परीक्षा में आकलन किन चीजों का होता है। इनका मकसद बस पैसे कमाना और बेवकूफ बनाना है। जाहिर है कोचिंग को लेकर सच कम भ्रम ज्यादा है लेकिन बड़ी सच्चाई भी जाननी चाहिए कि सेल्फ स्टडी से जो आत्मविश्वास बनता है, उसमें खुद सवालों से जूझना और उत्तर तलाशने की सीख मिलती है। यह सफलता का रास्ता बनाने में सहायक है।

    कॉम्पटीशन के रास्ते की तकलीफों से निपटने खातिर तमाम वैकल्पिक व सर्वसुलभ साधन भी हैं। बेहद गुणवत्ता पूर्ण सामग्री, तौर-तरीकों को सिखाने वाली तमाम ऑनलाइन सुविधाएँ भी हैं जो काफी सस्ती हैं। समय और धन दोनों की बचत के साथ घर बैठे कोचिंग हासिल करने के तरीकों से ईमानदार तैयारियों का भी रास्ता बनता है। बस जरूरत है बिना भटके इसपर बढ़ते जाने की। यह जितना अभिभावक को समझना है उतना ही कॉम्पीटीटर को भी समझना होगा। निश्चित रूप से आने वाले समय में पूरी तरह से सेल्फ स्टडी का वो दौर भी आएगा जिसमें कॉम्पीटीशन के लिए प्रतिभागी खुद ही अपना रास्ता बनाकर सफलता का परचम गाड़ते नजर आएंगे।

    (लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

    Share:

    राजधानी में थम नहीं रहा अवैध शराब का धंधा

    Mon Oct 12 , 2020
    ऑटो से सात पेटी शराब बरामद प्रकरण दर्ज भोपाल। मिसरोद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर उसके पास से सात पेटी अवैध शराब जब्त की है। आरोपित अशरफ खान उर्फ आशू (30) निवासी मकबरा के पास छोला रोड है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved