img-fluid

घोटाले का आरोप लगाने वालों को कोर्ट में घसीटेगा ट्रस्ट, निशाने पर प्रियंका और संजय सिंह

June 27, 2021

नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर परिसर निर्माण के लिए ली जा रही जमीन पर जो घोटाले के आरोप लगाए गए हैं, अब उसपर राम मंदिर ट्रस्ट कानूनी कार्रवाई का मन बना रहा है. इसमें आप नेता संजय सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्यों पर मानहानि का केस भी दर्ज करवाया जा सकता है. फिलहाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास इस मामले में कानूनी सलाह ले रहा है. इसमें दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, कि मानहानि का मुकदमा हो या जनता को बरगलाकर भड़काने और फर्जी तथ्यों के आधार पर झूठे आरोप लगाने का.

जानकारी के मुताबिक, जल्द ही यह तय हो जाएगा कि किस तरह की कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार ने बताया कि हमने न्यास को सलाह दी है कि संजय सिंह और प्रियंका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाए. आगे कहा गया है कि न्यास तय कर ले कि मुकदमा सिविल चार्जेज में होगा या क्रिमिनल.


आलोक कुमार ने यह भी कहा कि पिछली बार संजय सिंह के खिलाफ अरुण जेटली और नितिन गडकरी ने भी मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन संजय सिंह का माफीनामा मिलने के बाद दोनों नेताओं ने उनको क्षमा कर दिया था. न्यास से अपील की गई है कि वह इस बार इन नेताओं को माफी ना दे.

राम मंदिर ट्रस्ट पर लगे थे घोटाले के आरोप
अयोध्या में राम मंदिर या उससे संबंधित प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने का काम जारी है. इस बीच कुछ सौदों पर उंगली उठाई गई है. सबसे पहला जो आरोप राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगा था उसमें 2 करोड़ की जमीन को साढ़े अठारह करोड़ में खरीदने की बात थी. ये खरीददारी कुछ ही मिनटों के अंतराल पर हुईं. पहले दो लोगों ने जमीन को 2 करोड़ में खरीदा और फिर आरोप है कि इन दो लोगों से राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने साढ़े 18 करोड़ में खरीद लिया.

Share:

जब 'स्पाइडरमैन' ने की थी अमिताभ बच्चन की तारीफ, बताया था रॉयलिटी

Sun Jun 27 , 2021
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. अमिताभ पिछले पांच दशकों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हॉलीवुड को भी अपना दीवाना बनाया हुआ है. साल 2013 में आई फिल्म द ग्रेट गैट्सबी में अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved