• img-fluid

    तृप्ति डिमरी बनेगी परवीन बॉबी, बायोपिक में खोलेगी महेश भट्ट का राज

  • August 08, 2024

    मुंबई (Mumbai)। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का नाम लगभग हर किसी की जुबान पर रहता है। एनिमल में भाभी 2 (Bhabhi in animal 2) का किरदार निभाने के बाद, तृप्ति डिमरी देखते ही देखते नेशनल क्रश बन गईं। अब खबर आ रही है कि तृप्ति डिमरी जल्द ही एक बॉयोपिक फिल्म में नजर आ सकती हैं। ऐसी चर्चा है कि तृप्ति डिमरी फिल्म में बॉलीवुड की शानदार अदाकारों में से एक परवीन बाबी का किरदार निभा सकती हैं।

    तृप्ति डिमरी बनेंगी परवीन बाबी?
    फिल्मफेयर के मुताबिक, कला, एनिमल, लैला मजनू और बैड न्यूज जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं तृप्ति डिमरी के नाम की चर्चा परवीन बाबी की बायोपिक के लिए हो रही है। बायोपिक में तृप्ति डिमरी परवीन बाबी की भूमिका निभा सकती हैं।



    1970 से 1980 तक किया फिल्मों में काम
    बता दें, परवीन बाबी की बायोग्राफी राइटर करिश्मा उपाध्याय ने लिखी है। इसी बॉयोग्राफी के आधार फिल्म बनाई जाएगी। 1970 से 1980 तक परवीन बाबी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं। हालांकि, उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

    साल 2005 में परवीन बाबी ने कहा था दुनिया को अलविदा
    साल 2005 में परवीन बाबी को रहस्यमयी हालत में अपने फ्लैट में मृत पाई गईं थीं। परवीन बाबी उन एक्ट्रेस में से एक थीं जो हमेशा खबरों में रहती थीं। परवीन बाबी कभी अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं, तो कभी अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर खबरों में रहीं। फिल्ममेकर महेश भट्ट एक वक्त पर परवीन बाबी संग गहरा रिश्ता शेयर किया था। परवीन बाबी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘चरित्र’ से की थी। इस बायोपिक के जरिए परवीन बाबी की लाइफ के कई राज से पर्दा उठ सकता है।

    तृप्ति डिमरी की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज से डेब्यू किया था। फिर तृप्ति बुलबुल और कला जैसी फिल्मों में नजर आईं। तृप्ति को रणबीर की फिल्म एनिमल में देखा गया था। इसी के साथ, वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बैड न्यूज में नजर आईं।

    Share:

    ब्रिटेन में मुस्लिमों के खिलाफ शुरू हो सकता है हिंसा का नया दौर, फेसबुक पोस्ट से खुलासा

    Thu Aug 8 , 2024
    लंदन: ब्रिटेन (Britain) के कई प्रमुख शहरों में बीते एक हफ्ते से हिंसा देखने को मिल रही है। मुस्लिम (Muslims) और अप्रवासी (immigrants) इस हिंसा (violence) का निशाना बन रहे हैं। लगातार हो रही हिंसा के बीच द सन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि दक्षिणपंथी गुट (Right-wing faction) के लोग फेसबुक (Facebook) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved