img-fluid

IMDB की सूची में तृप्ति डिमरी ने दीपिका पादुकोण, आलिया को पछाड़ा

December 07, 2024

मुंबई। आईएमडीबी (IMDB) की 2024 की मोस्ट पॉप्युलर इंडियन स्टार की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में जिस एक्ट्रेस का नाम टॉप पर है, उन्होंने दीपिका से लेकर शाहरुख खान (Deepika and Shahrukh khan) तक को पीछे छोड़ दिया है। वहीं तीसरे नंबर पर ईशान खट्टर हैं और ये नाम भी हैरान कर रहा है।



मोस्ट पॉप्युलर इंडियन स्टार 2024 में कौन
आईएमडीबी ने 2024 के मोस्ट पॉप्युलर इंडियन स्टार की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टॉप पर जिस एक्टर का नाम दिया गया है, उनमें न तो दीपिका पादुकोण हैं, न शाहरुख खान और न ही आलिया भट्ट। जिन्होंने इस लिस्ट में टॉप पोजिशन पर अपनी जगह बनाई है उन्होंने बॉलीवुड के इन सभी टॉप सितारों को पीछे छोड़ दिया है।

2024 में आईएमडीबी के टॉप 10 भारतीय सिने कलाकार

  1. तृप्ति डिमरी
  2. दीपिका पादुकोण
  3. ईशान खट्टर
  4. शाहरुख खान
  5. शोभिता धूलिपाला
  6. शारवारी वाघ
  7. ऐश्वर्या राय बच्चन
  8. सामंथा
  9. आलिया भट्ट
  10. प्रभास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)


बता दें कि ये लिस्ट आईएमडीबी पर हर महीने आनेवाले वर्ल्डवाइड 250 मिलियन से अधिक विजिटर्स के पेज व्यूज पर बेस्ड है। इस लिस्ट में टॉप पर हैं ‘एनिमल’ की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, जिन्होंने आलिया से दीपिका तक को ही नहीं, रणबीर से आलिया भट्ट जैसे सितारों को मात दे दी है। इस शानदार अचीवमेंट का श्रेय तृप्ति दर्शकों को देती हैं।

तृप्ति डिमरी साल 2024 की नंबर 1 भारतीय स्टार बनकर उभरी हैं
रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में अपनी भूमिका से सनसनी बन चुकीं तृप्ति इस लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने में कामयाब रहीं, जो किसी नए बॉलीवुड कलाकार के लिए बहुत बड़ी बात है। तृप्ति साल 2024 की नंबर 1 भारतीय स्टार बनकर उभरी हैं। इस साल, वह तीन फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘बैड न्यूज़’, विक्की कौशल का ‘वो वाला वीडियो’ और ‘भूल भुलैया 3’ शामिल हैं।

‘इस लिस्ट में नंबर 1 जगह पर आना बड़ा सम्मान’
तृप्ति ने अपनी एक्टिंग के सफर में उनका साथ देने के लिए अपने फैन्स को शुक्रिया कहा है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ‘इस लिस्ट में नंबर 1 जगह पर आना वास्तव में बहुत बड़ा सम्मान है।’ इसके लिए उन्होंने अपने फैन्स और दर्शकों को क्रेडिट दिया है। उन्होंने कहा कि एक्साइटिंग प्रोजेक्ट से लेकर ‘भूल भुलैया 3’ तक के सफर ने इस साल को यादगार बना दिया है।

 

दूसरे नंबर पर रहीं दीपिका पादुकोण
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं हैं दीपिका पादुकोण, जो हाल ही में मां भी बनी हैं। इसके बाद जिनका नंबर रहा वो नाम भी हैरान करने वाला है, जो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर का है।

 

तीसरे नंबर पर रहे ईशान खट्टर, क्यों रही इतनी चर्चा
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका की इस साल तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुईं जिनमें ‘फ़ाइटर’, ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में शामिल हैं । दीपिका ने ‘कल्कि 2898 एडी’ से तेलुगु में डेब्यू किया, जिससे उनके करियर में एक और मील का पत्थर जुड़ गया। वहीं ईशान अपनी दूसरी इंटरनेशनल टीवी सीरीज़ ‘द परफेक्ट कपल’ में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में रहे, जहां उन्होंने निकोल किडमन , लिव श्रेइबर और ईव हेवसन के साथ एक्टिंग की।

 

पांचवें नंबर पर रहीं शोभिता धुलिपाला
इस लिस्ट में ‘जवान’ एक्टर शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं, जबकि शोभिता धुलिपाला 5वें और शरवरी छठे पोजिशन पर रही हैं। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय 7वें स्थान पर हैं, उसके बाद आलिया भट्ट 9वें और प्रभास 10वें पोजिश पर हैं।

Share:

विपक्ष ने संसद में सीट आवंटन को लेकर उठाया सवाल, सरकार पर सहमत फार्मूले में बदलाव करने का लगाया आरोप

Sat Dec 7 , 2024
नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) ने संसद (Parliament) में अग्रिम पंक्ति की सीटों के आवंटन पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने केंद्र सरकार (Central government) पर सहमत फार्मूले में बदलाव करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, हर 28 सदस्यों पर अग्रिम पंक्ति की एक सीट आवंटित की जानी थी. इस फॉर्मूले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved