img-fluid

ट्रंप के टैरिफ से वित्तीय बाज़ारों में उथल-पुथल, दुनिया में मंदी की आशंका गहराई

  • April 07, 2025

    फ्लोरिडा। अमेरिका (America.) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal tariff) ने वैश्विक व्यापार प्रणाली (Global Trading System) को झकझोर दिया है। इस कदम से वित्तीय बाज़ारों में उथल-पुथल मच गई है, मंदी की आशंका गहराई है और अमेरिका के सहयोगी तथा प्रतिद्वंद्वी देश उलझन में पड़ गए हैं। रविवार को ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 50 से अधिक देशों ने वाइट हाउस (White House) से संपर्क कर वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई है, जिनमें चीन, इजरायल, वियतनाम और इटली जैसे देश शामिल हैं। अमेरिका भर में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। हजारों लोग ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।


    टैरिफ बम पर दुनिया में हड़कंप, ट्रंप कूल
    ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने स्पष्ट किया कि “अनुचित व्यापार प्रथाएं ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे कुछ दिनों या हफ्तों में सुलझाया जा सके।” उन्होंने कहा कि अमेरिका देखेगा कि दूसरे देश क्या पेशकश करते हैं और वह कितनी विश्वसनीय है। उधर, राष्ट्रपति ट्रंप ने फ़्लोरिडा में गोल्फ खेलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा –”हम जीतेंगे। मज़बूती से टिके रहो, यह आसान नहीं होगा!”

    ‘ट्रंप स्ट्राइक’ का व्यापार पर असर
    इजरायल पर 17% टैरिफ़ लगाया गया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को ट्रंप से मिलेंगे। वियतनाम की सरकार ने कहा है कि यदि समझौता हो जाए तो वह अपने टैरिफ़ को “शून्य” करने को तैयार है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने असहमति जताते हुए कहा कि उनकी सरकार अपने उद्योगों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगी। कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने दो टूक कहा – “टैरिफ़ आ रहे हैं, और ज़रूर लगेंगे। ट्रंप को वैश्विक व्यापार को रीसेट करना है।”

    अमेरिकी कांग्रेस में घमासान
    जहां ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी वर्षों से मुक्त व्यापार की पैरोकार रही है, वहीं अब कुछ सांसद इस कदम से चिंतित हैं। नेब्रास्का के रिपब्लिकन सांसद डॉन बेकन ने एक नया बिल लाने की घोषणा की है, जिससे टैरिफ पर राष्ट्रपति की शक्तियों को सीमित किया जा सके।

    एलन मस्क बनाम वाइट हाउस
    सरकार के “कॉस्ट-कटिंग जार” एलन मस्क ने इटली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका और यूरोप को “जीरो-टैरिफ व्यवस्था” की ओर बढ़ना चाहिए। इस पर ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने चुटकी लेते हुए कहा – “एलन अपनी डॉज लेन में अच्छे हैं, लेकिन वह कार बेचते हैं – अपने फायदे की बात कर रहे हैं।”

    Share:

    चिदंबरम ने तमिलनाडु के फंड आवंटन पर PM मोदी के दावे को किया खारिज, बोले- इकोनॉमिक्स स्टूडेंट से पूछ लीजिए

    Mon Apr 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के दौरे पर थे. इस दौरान रामेश्वरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र की एनडीए नेतृत्व वाली सरकार ने तमिलनाडु को 2004 से 2004 की अवधि की तुलना में प्रदेश के विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved