img-fluid

ट्रंप के टैरिफ ने दुनिया के stock markets में मचाई तबाही, जापानी शेयर मार्केट 8 तो कोरियन 5 % गिरा

  • April 07, 2025

    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के टैरिफ (tariff ) का दुनियाभर के बाजारों (world’s stock markets) पर बड़ा असर बड़ा है. सोमवार को एशियाई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. जापान के निक्केई में बाजार खुलते ही 225 अंकों की गिरावट दर्ज हुई. एक घंटे के बाद यह 7.1 फीसदी की गिरावट के साथ 31,375.71 पर रहा.


    वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,328.52 पर रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 7,184.70 पर रहा. शुक्रवार को अमेरिकी नैस्डैक 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. ऐसा अनुमान है कि अगर यह गिरावट भारतीय शेयर बाजार में होती तो सीधे-सीधे 1400 अंकों की गिरावट होती.

    बता दें कि शेयर बाजार की गिरावट पर ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान अन्य देशों ने अमेरिका के साथ बुरा सुलूक किया. हमारे खराब नेतृत्व की वजह से ऐसा हुआ. बता दें कि ट्रंप के ऐलान के बाद शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. अमेरिकी शेयर बाजार से लेकर एशियाई शेयर बाजार लुढ़क गए. क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन में भी तेज गिरावट हुई. इससे निवेशकों में डर बना हुआ है कि टैरिफ से महंगाई बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था मंदी की ओर जा सकती है.

    सोमवार को बड़ी गिरावट की चेतावनी
    एक्सपर्ट जिम क्रेमर (Jim Cramer) ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिकी बाजारों में 1987 जैसी तबाही मच सकती है, जबकि Dow Jones ने आज तक की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट देखी थी. एक टीवी शो में शामिल हुए क्रेमर ने कहा कि पहले कारोबारी दिन सोमवार को 1987 के ‘ब्लैक मंडे’ के बाद सबसे खराब एक-दिवसीय गिरावट का सामना करना पड़ सकता है. जब दुनिया भर के बाजारों में भारी गिरावट आई थी, जिसका नेतृत्व अमेरिका के डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने किया था. उन्होंने दावा किया कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति उन देशों से संपर्क नहीं करते हैं, जिन्होंने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ नहीं लगाए हैं तो स्थिति और खराब हो सकती है.

    आखिर क्या है ये ‘Black Monday’?
    अब बताते हैं कि 1987 के जिस दिन की एक्सपर्ट जिम क्रेमर याद दिला रहे हैं, वो आखिर है क्या? तो बता दें कि 19 अक्टूबर 1987 को सोमवार को दिन था और इस दिन अमेरिकी शेयर मार्केट में भारी तबाही मची थी. Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 22.6 फीसदी टूटा था. यही नहीं S&P-500 इंडेक्स में 20.4% की गिरावट आई थी और दुनियाभर में इसका असर देखने को मिला था. अब जिम क्रेमर ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ 1987 के बाद बाजार में सबसे बड़ी गिरावट ला सकते हैं.

    Share:

    आज का राशिफल (Today's horoscope)

    Mon Apr 7 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 06.03, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी (Chaitra Shukla Paksha Dashami), सोमवार, 07 अप्रैल 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved