वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मध्यस्थता के बाद रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) में सहमति दिखने लगी है। गुरुवार को यूक्रेन के अधिकारी ने बयान में कहा कि दो दिन से हमने एक-दूसरे के किसी ऊर्जा ठिकानों पर हमला नहीं किया है। यह रोक उस समय आई जब वाइट हाउस ने सऊदी अरब में हुई वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति की घोषणा की। इस वार्ता का केंद्र बिंदु ऊर्जा अवसंरचना पर हमलों को रोकना था, जिस पर दोनों पक्ष अलग-अलग सहमत हुए।
वाइट हाउस के मुताबिक, यूक्रेनी और रूसी नेतृत्व ने इस बात पर सहमति जताई कि वे ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने के लिए उपायों को लागू करेंगे। एक वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारी ने एएफपी को बताया कि 25 मार्च के बाद से रूस ने यूक्रेन की ऊर्जा सुविधाओं पर कोई हमला नहीं किया, इसलिए यूक्रेन ने भी जवाबी हमले नहीं किए।
18 से 25 मार्च तक रूस के आठ बड़े हमले
अधिकारी ने बताया कि रूस ने यूक्रेनी ऊर्जा सुविधाओं पर तब भी हमले किए, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 19 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन कॉल में 30 दिनों के लिए ऐसे हमलों को रोकने पर सहमति जताई थी। अधिकारी ने बताया, “18 से 25 मार्च के बीच, यूक्रेनी ऊर्जा स्थलों पर आठ हमले हुए—दो बम और छह ड्रोन हमले।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved