• img-fluid

    ट्रंप की चुनौती को झटका, मिशिगन में बाइडन को मिली जीत, बाइडन 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति के पद की शपथ

  • November 25, 2020

    वाशिंगटन। मिशिगन के चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को प्रांत में जो बाइडन की जीत की घोषणा कर दी। बाइडन को 1,54,000 मतों से विजयी घोषित किया गया है। उनकी इस विजय से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है। वह बिना किसी सुबूत के निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं। मिशिगन प्रांत में तीन-शून्य से बाइडन को मिली जीत मिशिगन प्रांत में 16 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। बोर्ड ऑफ स्टेट कैनवर्स ने तीन-शून्य से बाइडन को मिली जीत की पुष्टि की है। इस बोर्ड में दो रिपब्लिकन और दो डेमोक्रेट हैं। एक ने मतदान में भाग नहीं लिया। ट्रंप के सहयोगी और चुनाव में पराजित होने वाले सीनेट प्रत्याशी जॉन जेम्स ने निर्णायक मंडल से मतदान की प्रक्रिया दो सप्ताह के लिए टालने का आग्रह किया था।

    गवर्नर ने कहा- मिशिगन का जनादेश, बाइडन 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति के पद की शपथ उधर, मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने एक वक्तव्य जारी करके कहा कि मिशिगन के लोगों ने जनादेश दे दिया है और वह 20 जनवरी को हमारे अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। जॉर्जिया, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और पेंसिलवेनिया के मुकाबले बाइडन ने इस प्रांत में ट्रंप पर 2.8 फीसद के अंतर से जीत दर्ज की है।

    Share:

    बीबीएल : मेलबर्न स्टार्स ने तेज गेंदबाज लियाम हैचर के साथ किया करार

    Wed Nov 25 , 2020
    मेलबर्न। मेलबर्न स्टार्स ने मंगलवार को आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) के दसवें सत्र के लिए तेज गेंदबाज लियाम हैचर के साथ करार किया है। इसके अलावा क्लब ने बीबीएल 11 सीजन तक के लिए बल्लेबाज निक लार्किन और गेंदबाज जैक्सन कोलमैन के साथ भी करार को बढ़ाया है। 24 वर्षीय हैचर वर्तमान में एनएसडब्ल्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved