वॉशिंगटन (washington)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) ने खुद पर दर्ज मुकदमों को यह कहकर खारिज कर दिया कि यह जो बाइडन (Joe Biden) की हताशा है। ट्रंप शुक्रवार को दक्षिणपंथी (right winger) माने जाने वाले अलबामा के दौरे पर थे। अलबामा में ट्रंप को जबरदस्त समर्थन मिला। ट्रंप पर 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने का आरोप है। हालांकि ट्रंप ने इस आरोप को ही बकवास बताया।
अपने ऊपर लगे मुकदमों पर ट्रंप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह सिर्फ कुटिल जो बाइडन और उसके कट्टरपंथी वामपंथियों की हताशा है, वह चाहते हैं कि सत्ता पर उनकी पकड़ बनी रहे।’ बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी के तहत वह शुक्रवार को अलबामा पहुंचे, जहां लोगों की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया।
डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस से 39 पॉइंट आगे निकल चुके हैं। अलबामा के 80 से ज्यादा सांसदों, जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल चुका है। वहीं रोन देसांतिस को अभी तक अलबामा से महज पांच जनप्रतिनिधियों का ही समर्थन मिला है।
अलबामा के लोग भी मानते हैं कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे राजनीति से प्रेरित हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप तीन अलग-अलग मुकदमों में 78 आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ अगले साल मार्च में एडल्ट स्टार को पैसे देने के मामले में मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी। वहीं मई में गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले की सुनवाई शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved