• img-fluid

    रिपब्लिकन पार्टी की डिबेट का ट्रंप के सहयोगी ने उड़ाया मजाक, बोले- इन पकाऊ बहसों पर रोक लगनी चाहिए

  • September 28, 2023

    वॉशिंगटन। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की दूसरी डिबेट कैलिफोर्निया के सिमी वैली म्यूजियम और लाइब्रेरी में हुई। खास बात ये है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस डिबेट से भी गायब हैं। ट्रंप के एक सलाहकार ने तो इन डिबेट पर ही सवाल खड़े किए हैं और इसका मजाक उड़ाया है। ट्रंप के सलाहकार क्रिस लाविटा ने कहा है कि 27 सितंबर की डिबेट एक मजाक है और यह उम्मीदवारों का एक इंटरव्यू जैसा है।

    डिबेट को बताया पकाऊ और महत्वहीन
    क्रिस लाविटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘आज की रिपब्लिकन पार्टी की डिबेट भी पहली डिबेट की तरह बहुत पकाऊ और महत्वहीन थी। डिबेट के दौरान कुछ भी अहम नहीं कहा गया। पार्टी की उम्मीदवारी में डोनाल्ड ट्रंप का दबदबा है और इस डिबेट से उसमें कुछ बदलाव नहीं आएगा। अब आगे की डिबेट पर तुरंत रोक लगनी चाहिए ताकि हम जो बाइडन के खिलाफ तैयारी कर सकें और जो धन और समय इन डिबेट्स में लग रहा है, उसका इस्तेमाल जो बाइडन को हराने के लिए कर सकें।’

    श्रमिकों को लुभाने की कोशिश में डोनाल्ड ट्रंप
    बता दें कि जहां एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जनसमर्थन पाने के लिए डिबेट कर रहे थे, तो वहीं ट्रंप मिशिगन में एक ऑटो पार्ट्स उत्पादन प्लांट के वर्कर्स को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि ऑटो विनिर्माण क्षेत्र के वर्कर्स इन दिनों जो बाइडन सरकार से नाराज हैं और ट्रंप इस श्रमिक वर्ग को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं।


    बता दें कि जहां एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जनसमर्थन पाने के लिए डिबेट कर रहे थे, तो वहीं ट्रंप मिशिगन में एक ऑटो पार्ट्स उत्पादन प्लांट के वर्कर्स को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि ऑटो विनिर्माण क्षेत्र के वर्कर्स इन दिनों जो बाइडन सरकार से नाराज हैं और ट्रंप इस श्रमिक वर्ग को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं।

    डिबेट में उम्मीदवारों के निशाने पर रहे ट्रंप
    वहीं कैलिफोर्निया में डिबेट के दौरान निक्की हेली और रोन देसांतिस ने ट्रंप पर तीखा हमला बोला। देसांतिस ने ट्रंप के डिबेट में हिस्सा नहीं लेने की आलोचना की। देसांतिस ने ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए उनकी आर्थिक नीतियों की आलोचना की। वहीं निक्की हेली ने चीन नीति को लेकर ट्रंप को निशाने पर लिया। निक्की हेली ने कहा कि वह चीन से व्यापार पर फोकस करते हैं लेकिन वह इस बात पर फोकस नहीं करते कि चीन के लोग हमारी जमीन खरीद रहे हैं और वह अमेरिकी लोगों को मार रहे हैं। ट्रंप इस बात पर फोकस नहीं करते कि चीन ने क्यूबा में जासूसी के लिए खुफिया बेस बना लिया है।

    पहली डिबेट के दौरान विवेक रामास्वामी के नाम की खूब चर्चा हुई और उनकी लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी हुई। दूसरी डिबेट में निक्की हेली और अन्य उम्मीदवारों ने विवेक रामास्वामी पर भी तीखा हमला बोला। लगातार दूसरी डिबेट से गायब रहे डोनाल्ड ट्रंप अभी भी दूसरे उम्मीदवारों की तुलना में सबसे आगे हैं।

    Share:

    प्रयागराज की नहीं सतना की है उज्जैन की दुष्कर्म पीड़िता, 24 सितंबर को हुई थी गुमशुदा

    Thu Sep 28 , 2023
    उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में हुए दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आया है। बच्ची यूपी के प्रयागराज की नहीं बल्कि सतना जिले की है। बताया जा रहा है कि बच्ची 24 सितंबर को सतना से लापता हुई थी। वह 24 सितंबर को सतना से बस के जरिए उज्जैन पहुंची थी।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved