वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) हारते हैं तो वह 2028 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में शामिल नहीं होंगे।
ट्रंप ने एक साक्षात्कार के दौरान इसकी पुष्टि की। वह इस बार लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं। 2016 उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की थी, लेकिन 2020 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का सामना प्रतिद्वंद्वी के तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से हो रहा है। 78 वर्षीय ट्रंप इस चुनाव में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। 2028 के चुनाव में वह 82 साल के हो जाएंगे।
कोविड-19 का श्रेय नहीं मिला: डोनाल्ड ट्रंप
साक्षात्कार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर जोर दिया कि उन्हें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का श्रेय नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा, “मुझे चीनी वायरस, कोविड-19 से लड़ने का श्रेय कभी नहीं मिला। हम इसे चीन का वायरस कहते हैं, क्योंकि हम सटीक रहना पसंद करते हैं। अगर आप सोचते हैं कि मैंने क्या किया तो मैंने हमारे तटों पर आई एक आपदा को झेला है। वह धूल चीन से उड़कर आई और हमने वेंटिलेटर जैसी चीजें बनाना शुरू कर दिया। हम पूरी दुनिया को वेंटिलेटर की आपूर्ति कर रहे थे।”
ट्रंप ने आगे कहा, “सात महीने के भीतर हमने वेंटिलेटर और ऑटो फैक्टरियां बनाना शुरू शुरू कर दिया। हमने मास्क, रबरयुक्त उत्पाद सबकुछ किया। आपलोगों को तो मालूम है कि जब मैंने कार्यभार संभाला था तो हमारे पास कुछ भी नहीं था।” उन्होंने कहा, “हमारे पास था, हमारे पास होना चाहिए था, लेकिन हमारे पास कुछ भी नहीं था। क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि इस समय दुनिया में महामारी संभव है। आपको याद होगा 1917 में हमने एक महामारी का सामना किया था, जिसके बारे में लोग बातें करते हैं, जिसमें 199 मिलियन लोग मारे गए थे।”
ट्रंप ने दावा करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छा काम किया। मुझे मालूम है कि मुझे इसका श्रेय नहीं दिया जाएगा। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें लगता है कि मैंने वास्तव में बहुत अच्छा काम किया। यह कोई नहीं जानता था कि यह क्या है और कहां से आया था।” उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की तुलना में कम मौतें हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved