• img-fluid

    फेसबुक पर नहीं होगी ट्रंप की वापसी, निलंबन बरकरार

  • May 06, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Former US President Donald Trump) का फेसबुक अकाउंट निलंबित रहेगा(Facebook account will remain suspended)। पर्यवेक्षण बोर्ड (Board of Supervision) ने डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) के फेसबुक (Facebook) से निलंबन को बरकरार रखा (Suspension retained) है और कहा है कि कंपनी उचित जुर्माना लगाने में नाकाम रही। बता दें कि राजधानी वाशिंगटन में छह जनवरी को संसद परिसर में हुई हिंसा को भड़काने के लिए चार महीने पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फेसबुक अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था।



    सोशल मीडिया नेटवर्क के अर्ध-स्वतंत्र पर्यवेक्षण बोर्ड ने फेसबुक पर उनके अकाउंट के निलंबन को बरकरार रखने के पक्ष में राय व्यक्त की। निलंबन को बरकरार रखते हुए बोर्ड को हालांकि उस तरीके में कमी नजर आई जिसके तहत फेसबुक ने यह फैसला लिया था। बोर्ड ने कहा, ‘फेसबुक के लिए अनिश्चितकाल के लिए निलंबन का अनिश्चित और मानकविहीन जुर्माना लगाना उचित नहीं था।’
    बोर्ड ने कहा कि फेसबुक के पास सात जनवरी को लगाए गए मनमाने जुर्माने के खिलाफ फिर से जांच कर कोई और जुर्माना तय करने के लिए छह महीने का समय है जिससे उल्लंघन की गंभीरता और भविष्य में नुकसान की संभावना परिलक्षित हो। बोर्ड ने कहा, नया जुर्माना निश्चित रूप से स्पष्ट, अनिवार्य, आनुपातिक व गंभीर उल्लंघनों को लेकर फेसबुक के नियमों के मुताबिक होना चाहिए।
    पर्यवेक्षण बोर्ड ने कहा कि फेसबुक अगर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते को बहाल करने का फैसला करता है तो कंपनी को आगे होने वाले नियमों के उल्लंघनों का तत्काल पता लगाने में सक्षम होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की संसद के परिसर में हिंसा के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी डोनाल्ड ट्रंप के व्यक्तिगत अकाउंट पर स्थायी रूप से प्रतिबंधित लगा दिया था।

    Share:

    स्पेन की सियासत में उथल-पुथल, शुरू हुआ नया दौर

    Thu May 6 , 2021
    मैड्रिड। स्पेन(Spain) में मैड्रिड क्षेत्रीय असेंबली के चुनाव (Madrid Regional Assembly Elections) में दक्षिणपंथ(Right wing) की हुई बड़ी जीत के साथ देश की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल मच गई है। पूर्व उप प्रधानमंत्री (Former deputy prime minister) और सत्ताधारी गठबंधन में जूनियर पार्टनर यूनिदास पॉदेमस के नेता पाब्लो इग्लेसियास (Pablo Iglesias, leader of junior partner […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved