• img-fluid

    ट्रम्प जंगली आग का जायज़ा लेने सोमवार को जाएंगे कैलिफ़ोर्निया

  • September 13, 2020

    लॉस एंजेल्स। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को देश के पश्चमी राज्यों कैलिफ़ोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में लगी भयावह जंगली आग का जायज़ा लेने के लिए सोमवार को कैलिफोर्निया का दौरा करेंगे। कैलिफ़ोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन तीन राज्यों में तीस लाख एकड़ में आग लगी हुई है। इस आग के लगातार बढ़ने के कारण पहाड़ियों पर सूखे पेड़, झाड़ियों और तेज़ हवाएं हैं। कैलिफ़ोर्निया में एक सप्ताह से लगी जंगली आग से सैकड़ों मकान जल गए हैं, जबकि 22 लोगों के मरने की भी ख़बर है। इसके अलावा ओरेगन और वाशिंगटन में भी भारी जान-माल की क्षति हुई है। इन क्षेत्रों में सैकड़ों वन्य जीवों को भी जानें गंवानी पड़ी है। इससे हवा में वायु प्रदूषण का अंश बीस सिगरेट के बराबर बताया जा रहा है।
    व्हाइट हाउस की ओर से शनिवार को बताया गया कि ट्रम्प कैलिफ़ोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो काउंटी में मैकक्लेलन पार्क जाएंगे, जहां वह स्थानीय और संघीय क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग का जायज़ा लेंगे। वह अपने इस दौरे में आपातकालीन अधिकारियों से तत्काल सुरक्षा उपाय जुटाए जाने के सिलसिले में बातचीत करेंगे। ट्रम्प इन दिनों देश के पश्चिमी राज्यों के चुनावी दौरे पर हैं। इस दौरे में वह नेवाडा और एरिज़ोना में चुनाव के सिलसिले में लोगों से मिलने में व्यस्त रहेंगे।
    व्हाइट हाउस प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा है कि ट्रम्प पिछले कुछ दिनों से कैलिफोर्निया गवर्नर गेविन न्यूजॉम से लगातार सम्पर्क में हैं। इस संदर्भ में व्हाइट हाउस और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी मौजूदा आपदा संकट में अपेक्षित मदद कार्यों के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में है। कैलिफ़ोर्निया में पिछले एक सप्ताह से लगी जंगली आग से भारी जान-माल की क्षति हुई है। ओरेगन में हज़ारों मकान आग में जल गए हैं, जबकि दर्जनों लोगों के लापता होने के ख़बरें आ रही है। ओरेगन में छह लोगों के मरने की भी पुष्टि हुई है, जबकि वाशिंगटन में एक बच्चे की मौत हुई है। एजेंसी

    Share:

    चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग छोड़ सकते है गद्दी, जानिए क्यों

    Sun Sep 13 , 2020
    नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना के जरिये ‘मौत’ बांटने वाले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का खेल खत्म हो गया है। जिनपिंग को कोरोना पर दुनिया से धोखे की सजा मिलने वाली है। उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। ब्रिटिश न्यूजपेपर एक्सप्रेस का कहना है कि शि जिनपिंग को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved