• img-fluid

    जो बाइडन के साइकिल चलाने और गिरने पर ट्रंप का तंज, बोले- मैं कभी नहीं चलाऊंगा

  • June 21, 2022


    वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साइकिल चलाने और गिरने पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तंज कसा है। ट्रंप ने बाइडन के स्वस्थ होने की उम्मीद प्रकट करते हुए कहा, ‘मैं कभी साइकिल नहीं चलाऊंगा’।

    बाइडन हाल ही में अपने गृह राज्य डेलावेयर में छुट्टियां बिताने के दौरान साइकिल चलाते नजर आए थे, इसी दौरान उनकी साइकिल फिसलने से वे गिर गए थे। ट्रंप ने चुटकी लेते हुए बाइडन का नाम लिए बगैर कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो गए होंगे, क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं, वह अपनी साइकिल से गिर गए थे। मैं आज आपसे यह वादा करता हूं कि मैं कभी भी साइकिल की सैर नहीं करूंगा।’

    पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप इन दिनों अमेरिका में ‘फ्रीडम टूर’ पर हैं। इसी दौरान एक एक रैली में उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन पर तंज कसा। ‘द हिल’ ने उनके हवाले से यह रिपोर्ट दी है। बता दें, राष्प्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पिछले साल यूएस कैपिटल पर बड़े बवाल के बीच ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ा था। अपनी हार के बाद से वह बाइडन पर हमलावर हैं।


    अमेरिकी राष्ट्रपति का पैर पैडल में फंस गया था
    शनिवार को बाइडन डेलावेयर राज्य के रेहोबोथ बीच पर अवकाश मनाने के लिए पत्नी जिल बाइडन के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने साइकिल भी की थी। उनके साथ कई अन्य लोग भी साइकिल चला रहे थे। साथ ही सुरक्षाकर्मी भी थे। साइकिल चलाते वक्त जैसे ही वे एक जगह रुके पैडल में उनका पैर फंस गया और वे लड़खड़ाकर गिर पड़े थे। इस पर तुरंत उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने उन्हें घेर लिया और उन्हें उठाने में मदद की। जब बाइडन से पूछा गया कि वे कैसे गिरे तो उन्होंने कहा था कि साइकिल के पैडल पैर फंस गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कोई चोंट नहीं आई है और वह ठीक हैं।

    पिछले माह एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर लड़खड़ाए थे
    79 वर्षीय बाइडन पिछले माह भी अमेरिकी वायुसेना के विमान ‘एयरफोर्स वन’ की सीढ़ियां पर लड़खड़ा गए थे। इसी तरह की घटना पिछले साल अटलांटा में हुई थी तब बाइडन विमान की सीढ़ियों से तीन बार ठोकर लगी थी।

    ट्रंप के बेटे ने ट्वीट किया बाइडन के गिरने का वीडियो
    बाइडन के फिसलने का वीडियो ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप ने ट्वीट किया और सवाल दागा कि कब तक ये पुतिन को जिम्मेदार ठहराएंगे?

    Share:

    International Yoga Day 2022: बॉलीवुड की ये हसीनाएं योग के जरिए खुद को रखती है फिट, ये है फिटनेस मंत्रा का राज

    Tue Jun 21 , 2022
    नई दिल्ली। हेक्टिक शेड्यूल के बीच खुद के लिए समय निकाल पाना लगभग हर किसी के लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में योग और जिम के लिए समय निकाल पाना हर किसी के लिए एक बड़ा टास्क बन जाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम एक्ट्रेसेस की फिटनेस मंत्रा का राज कुछ और नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved