वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जब से फिर सत्ता हासिल की है, उनकी तरफ से रोज बड़े ऐलान हो रहे हैं। कभी वे टैरिफ बम (Tariff Bomb) फोड़ते हैं तो कभी हजारों लोगों को नौकरी से निकलवा देते हैं। अब इस बीच उनकी तरफ से एक अजीबोगरीब फरमान भी जारी किया है। उन्होंने शावरहेड और अन्य घरेलू उपकरणों में पानी के प्रेशर पर लगी लिमिटेशन को खत्म करने का ऐलान किया है।
पानी के प्रेशर पर ट्रंप का फैसला
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस फैसले के बारे में कहा कि मेरे केस में मुझे अच्छा शावर चाहिए, मुझे मेरे सुंदर बालों का ध्यान रखना है। पहले मुझे 15 मिनट तक शावर के नीचे खड़ा रहना पड़ता था, यह बिल्कुल ही वाहियात अनुभव था। अब जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने कई साल पहले पानी बचाने के लिए एक फैसला किया था। उस फैसले के तहत शावर के पानी का प्रेशर कम कर दिया गया था। लेकिन ट्रंप ने उस पुराने फैसले को ही पलट दिया है।
टैरिफ लगाने में भी आगे ट्रंप
उनका तर्क रहा कि कम वॉटर प्रेशर की वजह से लोगों को नहाने तक में दिक्कत होती है, उनके बाल भी नहीं धुल पाते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने यहां तक कहा था कि लोगों को 10-10 बार शावर के सामने जाना पड़ता है। इन्हीं बातों को आधार बनाकर राष्ट्रपति ट्रंप ने इतने पुराने फैसले को अब रद्द कर दिया है। जानकार मानते हैं कि इससे जो पानी की बचत हो रही थी, फिर वहां चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। वैसे चुनौतियां तो व्यापारिक स्तर पर भी हैं, ट्रंप के टैरिफ से पूरी दुनिया परेशान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved