• img-fluid

    Trump Musk : ट्रंप के जीतते ही एलन मस्क की दौलत में भारी उछाल, एक ही दिन में कमाए 26.5 अरब डॉलर

  • November 07, 2024

    वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव(US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप के जीतते (Donald Trump wins)ही एलन मस्क (elon musk)पर डॉलर की बारिश (Rain of dollars)होने लगी। मस्क की दौलत एक ही दिन में 26.5 अरब डॉलर (2,442,670 करोड़ रुपये) उछलकर 290 अरब डॉलर पर पहुंच गई। अगर यह उछाल आज भी जारी रही मस्क 300 अरब डॉलर क्लब में पहुंच जाएंगे। बुधवार को मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर 14.75 पर्सेंट उछले। बता दें जीत के बाद ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास एक नया रॉकस्टार है। उन्होंने दो हफ्ते तक मेरे साथ प्रचार किया। इस दौरान मैंने उनके अंतरिक्ष में भेजे गए उनके रॉकेट के बार में पूछा, ये बेहद शानदार है। मैं मस्क से बेहद प्यार करता हूं, वह शानदार इंसान हैं।

    बिलियन डॉलर को रुपये में ऐसे बदलें

    एक बिलियन का मतलब होता है एक अरब यानी 100 करोड़। अभी मस्क के पास 290 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। 290 बिलियन डॉलर यानी 290 अरब डॉलर। इसे करोड़ में बदलें तो 290*100=29000 करोड़ डॉलर हुआ। अब इसे 84.23 रुपये प्रति डॉलर के ही हिसाब से रुपये में बदले तो 29000*84.23=2,442,670 करोड़ रुपये हुए।


    अमेरिकी अरबपतियों के घर आई दौलत की बाढ़

    ट्रंप की जीत के बाद जिन अमेरिकी अरबपतियों के नेटवर्थ में उछाल आया है, उनमें जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, लैरी पेज, सर्गी ब्रिन, जेनसेन हुआंग, माइकल डेल, स्टीव बाल्मर, बिल गेट्स आदि हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अकेले एलन मस्क की दौलत एक ही दिन में 26.5 अरब डॉलर बढ़ गई। लैरी एलिसन की दौलत में 9.88 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वॉरेन बफेट की दौलत 7.58 अरब डॉलर बढ़ी तो लैरी पेज की 5.53 अरब डॉलर। सर्गी ब्रिन ने 5.17 अरब डॉलर कमाया तो जेनसेन हुआंग ने 4.86 अरब डॉलर। माइकल डेल, स्टीव बाल्मर, बिल गेट्स की संपत्ति भी 1.82 अरब डॉलर से लेकर 3.31 अरब डॉलर तक बढ़ी।

    ट्रंप की जीत से झूम उठा अमेरिकी शेयर बाजार

    ट्रंप की जीत से अमेरिकी शेयर बाजार झूम उठा। दिग्गज कंपनियों के शेयरों में आए बंपर उछाल से उनसे जुड़े अरबपतियों की संपत्ति में डॉलर की बाढ़ आ गई। डाऊ जोन्स 1508 अंक या 3.57 पर्सेंट की उड़ान भरकर रिकॉर्ड 43729 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 में 146 अंक या 2.53 पर्सेंट की उछाल रही और यह 5929 के लेवल पर पहुंच गया। नैस्डैक 2.95 पर्सेंट या 544 अंकों की की बंपर उछाल के साथ 18983 के लेवल पर पहुंच गया।

    Share:

    Sharda Sinha : राजकीय सम्मान के साथ आज शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, कई नेता देंगे श्रद्धांजलि

    Thu Nov 7 , 2024
    पटना । बिहार कोकिला (Bihar Nightingale)शारदा सिन्हा (Sharda Sinha)का आज अंतिम संस्कार(funeral today) किया जाएगा। शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा(Sharda Sinha’s son Anshuman Sinha) ने बताया था कि गुरुवार की सुबह राजेंद्रनगर आवास से गुलबी घाट के लिए अंतिम यात्रा निकलेगी। उन्होंने अंतिम इच्छा जाहिर की थी कि उनका अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved