img-fluid

अमेरिका-भारत में डबल ट्रेड का ट्रंप-मोदी ने किया ऐलान, 2030 तक 500 बिलियन डॉलर का सेट किया टारगेट

  • February 14, 2025

    वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हाई-प्रोफाइल (High-profile) बैठकों के साथ अपनी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे की शुरूआत की. इसमें सबसे अहम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के साथ हुई प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक रही. इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा दिया.

    सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका की एक बहुत ही सार्थक यात्रा पूरी की है. यह यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की राष्ट्रीय खुफिया विभाग की नई नियुक्त निदेशक तुलसी गबार्ड के अलावा एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात हुई. भारत इस वर्ष के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, और प्रधानमंत्री ने इसके लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को निमंत्रण भी दिया है.


    विदेश सचिव ने बताया कि व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच 4 घंटे तक बातचीत चली. ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान बहुत सारे मुद्दों पर बात की गई, जिनमें रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक सहयोग, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के बीच संबंध, साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे शामिल थे.

    विदेश सचिव ने बताया, ‘दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से 21वीं सदी के लिए अमेरिका-भारत समझौते की शुरुआत की। यह समझौता अवसरों को बढ़ावा देने और सैन्य साझेदारी से व्यापार और निवेश के क्षेत्र में वाणिज्य और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए है. उदाहरण के लिए, नेताओं ने मिशन 500 की शुरुआत की जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल दोतरफा व्यापार को दोगुना से अधिक करके 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है. नेताओं ने यह भी घोषणा की कि वे 2025 के अंत तक पारस्परिक लाभकारी बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर बातचीत करेंगे.’

    10 साल का फ्रेमवर्क किया तैयार
    दोनों नेताओं ने 21वीं सदी में अमेरिका-भारत, प्रमुख रक्षा साझेदारी के लिए एक नए 10 वर्षीय फ्रेमवर्क को अंतिम रूप देने की योजना की घोषणा की. यह एक फ्रेमवर्क 2025 से 2035 तक चलेगा और इस साल के अंत में इसे अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. दोनों नेता लैंड और एयर सिस्टम सहित कई प्लेटफार्मों के लिए चल रही रक्षा खरीद बातचीत के साथ-साथ सह-उत्पादन समझौतों पर आगे बढ़ने पर भी सहमत हुए.

    विदेश सचिव ने बताया, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर चर्चा करते हुए, दोनों नेताओं ने भारतीय और अमेरिकी निजी उद्योग को एक साथ लाने और वर्ष के अंत तक AI बुनियादी ढांचे को तेजी से बढ़ाने के लिए अमेरिका-भारत रोडमैप तैयार करने का संकल्प लिया. दोनों देश उद्योग साझेदारी और अगले पीढ़ी के डेटा केंद्रों, कंप्यूटेशन और प्रक्रियाओं तक पहुंच के लिए निवेशों को सक्षम करने के लिए साथ काम करेंगे. दोनों देशों ने एटोनॉमस सिस्टम बनाने पर जोर दिया है.दो नेताओं ने तकनीक को लेकर आगे काम करने का फैसला किया है.’

    दोनों देशों ने यह निर्णय लिया कि वे माल और सेवाओं के क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने के लिए एक संयुक्त दृष्टिकोण अपनाएंगे. इसमें बाजार में पहुंच बढ़ाना, शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को कम करना और दोनों देशों के बीच आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण को मजबूत करना शामिल होगा. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक देश में उच्च मूल्य उद्योगों में ग्रीनफील्ड निवेश करने की नई प्रतिबद्धता भी जताई गई है, और संयुक्त बयान में भारतीय कंपनियों द्वारा 7 बिलियन डॉलर से अधिक के निवेश का उल्लेख किया गया है.

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि बातचीत के दौरान अवैध अप्रवासियों का मुद्दा उठा था. हम उन्हें वापस लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि अवैध अप्रवासियों की वापसी कहानी का अंत नहीं है. एक इको सिस्टम है, जिसके खिलाफ कदम उठाना दोनों देशों की जिम्मेदारी है.

    Share:

    WPL लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत, आज RCB और GT के बीच पहला मुकाबला; जिनको मिलेगा बड़ा मंच

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली । वुमेंस प्रीमियर लीग(Women’s Premier League) यानी डब्ल्यूपीएल का तीसरा सत्र(3rd season of WPL) आज यानी शुक्रवार 14 फरवरी से यहां गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore)और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)के मैच के साथ शुरू होगा, जिसमें नजरें भारत के उदीयमान क्रिकेटरों पर लगी होंगी। अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ लीग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved