नई दिल्ली। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बुधवार को नवनिवार्चित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए और अंतिम बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस (White House) से विदा लेते हुए फ्लोरिडा स्थित अपने स्थाई आवास ‘मार-आ-लागो एस्टेट’ के लिए विमान से रवाना हो गए।
ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह बाइडन के राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। ट्रंप से पूर्व एंड्रयू जॉनसन ने 1869 में नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया था। व्हाइट हाउस से विदा होने से पहले उन्होंने कहा, ‘यह जीवन भर के लिए सम्मान की बात है।’ ट्रंप राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर ‘मरीन वन’ से व्हाइट हाउस से विदा हुए।
अमेरिका को सुरक्षित और गौरवशाली बनाए रखने के लिए नए प्रशासन को कामयाबी की ‘शुभकामनाएं’ देते हुए ट्रंप ने अपने विदाई संबोधन में कहा कि अमेरिका को अपने साझा मूल्यों के लिए एकजुट रहना होगा और एक लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना होगा। ट्रंप ने कहा कि वह ‘एक बार फिर अमेरिका को महान’ बनाने के अपने अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। अपने संदेश में ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद पर सेवाएं देना एक ऐसा सम्मान है जिसकी व्याख्या नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा, ‘अमेरिका को सुरक्षित रखने और समृद्ध बनाने के लिए उनकी (बाइडन की) सफलता की कामना करता हूं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और चाहते हैं कि वे सौभाग्यशाली रहें।’ ट्रंप ने 20 मिनट से कुछ कम वक्त के वीडियो में कैपिटल बिल्डिंग पर अपने समर्थकों के छह जनवरी के हमले पर भी बात की। उन्होंने कहा,’हमारे कैपिटल (बिल्डिंग) पर हमले से सभी अमेरिकी आतंकित हो गए थे। यह उन सभी चीजों पर हमला है जिन पर एक अमेरिकी होने के नाते हम गौरव महसूस करते हैं। इसे कभी भी बर्दाशत नहीं किया जा सकता अब पहले से कहीं ज्यादा हमें अपने साझा मूल्यों के इर्द-गिर्द एकजुट होना चाहिए और पक्षपातपूर्ण नफरत की भावना से ऊपर उठना चाहिए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved