img-fluid

अमेरिका वालों को ही लूट रहे ट्रंप, यहां से सस्‍ता माल बनवाकर अपने लोगों से वसूलते हैं 30 गुना दाम

  • April 14, 2025

    नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच चीन ने बड़ा खुलासा किया है. चीन की कंपनियों ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार अपने लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उन्‍हें जमकर लूटती है. अमेरिका में लाखों रुपये में बिकने वाले ज्‍यादातर लग्‍जरी प्रोडक्‍ट चीन में बनाए जाते हैं और अमेरिकी कंपनियां अपने यहां लेकर लोगों से 30 गुना तक कीमत वसूलती हैं, जो उसकी वास्‍तविक लागत से काफी कम है. इन लग्‍जरी ब्रांड में Birkin, Louis Vuitton, Chanel, Estee Lauder, और Bobbi Brown जैसे ग्‍लोबल प्रोडक्‍ट शामिल हैं.

    सोशल मीडिया पर चीन के कई मैन्‍युफैक्‍चरर ने इसका खुलासा किया है. उन्‍होंने दावा किया है कि अमेरिका के टॉप लग्‍जरी ब्रांड काफी सस्‍ते में अपने प्रोडक्‍ट चीन के बाजार में बनवाते हैं और उसे अमेरिका लाकर अपने ही लोगों से 30 गुना तक कीमत वसूलते हैं. यह सराकर धोखाधड़ी है और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप दुनिया को व्‍यापार की नीति सिखा रहे हैं, जबकि उनके खुद के देश में कंपनियां उनके ही लोगों के साथ कई साल से धोखाधड़ी कर रही हैं.

    सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर चीनी सप्‍लायर्स की ओर से डाली गई पोस्‍ट पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई है. सप्‍लायर्स ने बाकायदा प्रोडक्‍ट के तैयार होने में आने वाली लागत की पूरी लिस्‍ट डालकर यह बताया है कि यही प्रोडक्‍ट अमेरिका में कितने रुपये में बेचा जाता है. लग्‍जरी ब्रांड Birkin के लिए बैग बनाने वाले चीन के सप्‍लायर ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया कि उनके यहां बैक 1,400 डॉलर (करीब 1.20 लाख रुपये) में तैयार हो जाता है. यही प्रोडक्‍ट अमेरिका में जाकर 34,000 डॉलर (करीब 29 लाख रुपये) में बिकता है. यह करीब 30 गुना ज्‍यादा कीमत है, जो उसे बनाने पर खर्च होती है. इस बैग को बनाने वाली चीनी कंपनियों को बहुत कम मुनाफा होता है, जबकि ज्‍यादातर पैसे प्रोडक्‍ट पर अपने लोगो लगाकर अमेरिका में बेचने वाली कंपनियों को होता है.


    कई चीनी सप्‍लायर्स ने बताया कि वे इन प्रोडक्‍ट पर लगने वाले आयात शुल्‍क की भरपाई के लिए कंपनियों को फ्री शिपिंग भी उपलब्‍ध कराती हैं. इन वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका किसी भी कीमत पर चीन से ट्रेड वॉर में नहीं जीत सकता है. इन वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि दुनिया का यह भ्रम पूरी तरह गलत है कि ‘मेड इन चाइना’ प्रोडक्‍ट मजबूत नहीं होते हैं और उनकी क्‍वालिटी खराब होती है, क्‍योंकि यह सस्‍ते होते हैं.

    चाइना 24 चैनल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर खुलासा किया है कि आज ट्रंप टैरिफ वॉर को लेकर चीन के पीछे पड़े हैं, लेकिन उनका सबसे बड़ा अभियान ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) तक चीन के सहारे चल रहा है. चैनल ने बताया कि एक चीनी फैक्ट्री साल 2016 से ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) अभियान के लिए माल तैयार कर रही है. अमेरिका में बिकने वाले ज्‍यादा लग्‍जरी ब्रांड के सामान चीन में ही तैयार किए जाते हैं. इस चैनल ने दावा किया कि अब ट्रंप को यह नाटक समाप्‍त कर देना चाहिए.

    चीन के सप्‍लायर्स और चैनल के इस खुलासे के बाद कई यूजर सोशल मीडिया पर डोनाल्‍ड ट्रंप की आलोचना कर रहे हैं. @iiliyaa आईडी वाले यूजर ने लिखा, ‘ट्रंप कहते हैं अमेरिकी सामान खरीदो, लेकिन खुद चीन से खरीदते हैं.’ कुल यूजर का कहना है कि ट्रंप के खिलाफ इस तरह के खुलासे से उन्‍हें कोई आश्‍चर्य नहीं हुआ. आलोचकों और उद्योग विशेषज्ञों ने ट्रंप के कदम को अव्‍यवहारिक बताया कि उनकी कंपनियां अमेरिका में ही मैन्‍युफैक्‍चरिंग करें, क्‍योंकि वहां प्रोडक्‍शन की कॉस्‍ट काफी ज्‍यादा है.

    Share:

    प्रियंका चोपड़ा से हुई करीना कपूर की हाथापाई? अक्षय कुमार संग 'ऐतराज' से कनेक्शन

    Mon Apr 14 , 2025
    मुंबई: करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी स्टार हैं, दोनों ही अपनी प्रतिभा, स्टाइल और मजबूत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं. लेकिन 2000 के दशक की शुरुआत में, दोनों अभिनेत्रियों के बीच गंभीर झगड़े की चर्चा थी. यह सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने 2004 में अक्षय कुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved