डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब-क्या करेंगे, शायद उन्हें खुद भी इसका पता नहीं होता. अभी तक चीन के साथ टैरिफ वॉर पर उतारू ट्रंप अब झुकने को तैयार हैं. कम से कम उनकी बातों से तो यही लगता है. ट्रंप ने साफ कहा है कि वे चीन के साथ किसी भी तरह की व्यापार वार्ता के लिए बहुत अच्छे मूड में बातचीत करेंगे. टैरिफ वॉर शुरू होने के बाद ट्रंप की तरफ से यह अब तक का सबसे सकारात्मक बयान है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वास्तव में चीन से आयात किए जाने वाले सामानों पर शुल्क काफी कम होंगे और यह किसी भी हालत में 145 फीसदी से ज्यादा नहीं जाएंगे. ट्रंप ने चीन के सवाल पर कहा, ‘किसी भी तरह की ट्रेड डील के लिए हम बहुत अच्छे होंगे और उम्मीद है कि चीन भी इस दिशा में अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा. अब देखते हैं क्या होता है. अमेरिका से निपटने के लिए चीन के पास कोई और विकल्प नहीं है. आखिरकार उन्हें एक समझौता करना ही होगा, अन्यथा वे अमेरिका में व्यापार नहीं कर पाएंगे.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्हें चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ हार्ड गेम खेलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं आपके साथ हार्ड गेम खेलूंगा, राष्ट्रपति शी. नहीं, नहीं. हम डील में बहुत अच्छे होंगे. लिहाजा हम चाहते हैं कि वे (चीन) शामिल हों, लेकिन उन्हें और अन्य देशों को एक समझौता करना होगा. अगर वे समझौता नहीं करते, तो हम समझौता तय करेंगे.’
ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि चीनी वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ 145% जितने ऊंचे नहीं होंगे, जो उनके प्रशासन ने लगाए हैं. ट्रंप ने कहा, ‘145 फीसदी बहुत ज्यादा है और यह इतना ऊंचा नहीं होगा. यह काफी कम हो जाएगा, लेकिन यह शून्य भी नहीं होगा. पहले यह शून्य था, हम पूरी तरह से बर्बाद हो गए थे.’ उन्होंने राष्ट्रपति शी के साथ अपने संबंधों के बारे में कहा, ‘मेरा उनके साथ संबंध बहुत अच्छा है. यह लंबे समय से बहुत अच्छा रहा है और मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक समझौता करेंगे. अगर हम समझौता नहीं करते हैं, तो हम इसे सेट कर देंगे.’
ट्रंप ने अमेरिका आने वाले ज्यादातर सामानों पर 10% टैरिफ लगाया है और इसे फिलहाल 90 दिन के लिए स्थगित भी कर दिया है. हालांकि, चीन के टैरिफ बढ़ाने के बाद उन्होंने चीनी आयात पर दरें बढ़ाकर 145% कर दी हैं. इस बीच चीन ने भी साफ कर दिया है कि वह टैरिफ वॉर में अमेरिका के सामने नहीं झुकेगा और किसी भी ट्रेड डील से पहले ट्रंप प्रशासन से सकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद है. शायद यही कारण है कि ट्रंप की तरफ से ऐसा सकारात्मक बयान आया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved