• img-fluid

    अफगानिस्तान से सेना हटाने को लेकर आगबबूला हुए ट्रंप, अमेरिकी टॉप जनरल को कहे अपशब्द

  • December 05, 2021

    वाशिंगटन। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना हटाए जाने को लेकर एक बार फिर से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी भड़ास निकाली।

    ट्रंप इतने क्रोधित हो गए कि वे अमेरिकी सेना के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ जनरल मिले को अपशब्द कहते हुए एक नंबर का बेवकूफ बता दिया। ट्रंप ने कहा कि जनरल मिले ने मुझे कहा कि अमेरिकी हथियार को हमने अफगानिस्तान में ही छोड़ दिया इसके बाद ही मुझे एहसास हुआ कि वह सबसे बड़ा बेवकूफ है।

    ट्रंप वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की कर चुके हैं आलोचना
    ट्रंप अफगानिस्तान के हालात को लेकर वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की कड़ी आलोचना कर चुके हैं। ट्रंप ने लोगों से पूछा था कि वे अब भी उन्हें याद करते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से ही तालिबान ने कहर बरपाया हुआ है।


    तालिबानी कब्जे के बाद ट्रंप ने कहा था कि काबुल का पतन अमेरिकी इतिहास में बड़ी हार के तौर पर दर्ज होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, जो बाइडन ने अफगानिस्तान के साथ जो किया है वो महान है। यह एक बड़ी हार के तौर पर अमेरिका के इतिहास में दर्ज होगा। 

    जनरल मार्क मिले ने 20 वर्ष की जंग को ‘रणनीतिक नाकामी’ बताया था
    अफगानिस्तान से सैन्य वापसी पर अमेरिकी संसद (कांग्रेस) में पहली गवाही के दौरान शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल मार्क मिले ने 20 वर्ष की जंग को ‘रणनीतिक नाकामी’ बताया है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को रोकने के लिए अमेरिका को कुछ हजार सैनिक ही वहां तैनात रखने चाहिए थे।

    Share:

    एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने थाईलैंड को 13-0 से हराया

    Sun Dec 5 , 2021
    डोंगहे (दक्षिण कोरिया) । महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में यहां भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian womens hockey team) ने थाईलैंड (Thailand) को 13-0 से हराया (Crushes 13-0) । भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर ने मैच की शुरुआत में पांच गोल दागे। टोक्यो ओलंपिक खेलों में चार गोल करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved