वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) ने उनकी भतीजी मैरी ट्रंप (Mary Trump) के खिलाफ न्यूयॉर्क की एक अदालत( New York court) में मुकदमा दर्ज (Case filed) कराया है। यह मुकदमा 2018 में छपी उस रिपोर्ट के खिलाफ है जिसमें मैरी ट्रंप (Mary Trump) ने अपने अंकल पर टैक्स से जुड़ी संदिग्ध योजनाओं से जुड़े रहने का आरोप लगाया था।
ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यह आरोप लगाया है कि उनती 56 वर्षीया भतीजी ने एक समझौते को तोड़ा है, जिसके तहत वो दस्तावेजों को प्रकट नहीं कर सकती थीं। इसके जवाब में मैरी ट्रंप ने कहा, यह मुकदमा उनके अंकल की हताशा का संकेत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved