img-fluid

जानबूझकर शेयर मार्केट को ध्वस्त कर रहे ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद शेयर किया वायरल वीडियो

  • April 05, 2025

    नई दिल्ली । अमेरिका (America)के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) के कई देशों के ऊपर टैरिफ लागू(Tariffs Applicable) करने के बाद कई देशों के शेयर मार्केट(Share Market) तेजी के साथ नीचे आ रहे हैं। संयुक्त राज्या का शेयर मार्केट भी इतना टूटा की निवेशकों के कई करोड़ों डॉलर स्वाहा हो गए। ऐसे समय में ट्रंप ने एक एआई जनरेटेड वीडियो को शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ट्रंप जानबूझकर बाजार को ध्वस्त कर रहे हैं। हालांकि ट्रंप या उनकी टीम की तरफ से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

    सोशल मीडिया साइट पर डाले गए इस वीडियो को लाखों लोग अभी तक देख चुके हैं। इस वीडियो को ट्रंप द्वारा टैरिफ लागू करने के कई दिन पहले 15 मार्च को ही पोस्ट कर दिया गया था। इस वीडियो म दावा किया गया है कि ट्रंप इस महीने शेयर मार्केट को 20 प्रतिशत तक गिरा रहे हैं और वह ऐसा जानबूझकर कर रहे हैं।


    वीडियो में आगे दावा किया गया कि राष्ट्रपति ट्रंप एक गुप्त खेल.. खेल रहे हैं। यह आपको अमीर भी बना सकता है। क्लिप में आगे कहा गया कि राष्ट्रपति अमेरिकी खजाने को नकदी की तरफ धकेलने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे मई में फेड को ब्याज दरों में कटौती करने के लिए मजूबर किया जा सके। यह खेल डॉलर को भी कमजोर कर रहा है और मॉर्टेज रेट्स को भी कम करता है। यह एक शतरंज की चाल जैसा है लेकिन यह काम कर रही है।

    वीडियो में कहा गया कि अमेरिका के टॉप रईसों में से एक वॉरेन बफे ने भी कहा है कि ट्रंप ने पिछले पचास सालों की सबसे बेहतरीन आर्थिक चाल चली है। वह अमेरिका को और भी ज्यादा अमीर बनाने की राह पर ले जा रहे हैं। टैरिफ को लेकर कहा जा रहा, “इससे अमेरिकी कंपनियां अमेरिका में ही अपने सामान को बेचने और यहीं पर अपनी फैक्ट्री लगाने के बारे में सोचेगीं। इतना ही नहीं किसान भी अपनी फसल को अमेरिका के मार्केट में ही बेचेंगे, जिससे रोजाना की जरूरतों का सामान बहुत ही कम हो जाएगा। ऐसा अंडों के मामले में पहले हो चुका है।”

    दूसरी तरफ वीडियो में कहा गया है कि अमेरिकी शेयर बाजार के शेयर लगभग 8 प्रतिशत अमीरों के पास हैं। ट्रंप इससे कमी करके मिडिल क्लास के लिए इसे कम दामों में उपलब्ध कराना चाहते हैं। इस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर पूर्व हाउस स्पीकर और ट्रंप के सहयोगी न्यूट गिंगरिच ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति ने यह वीडियो क्यों साझा किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि उन्होंने ऐसा किया है और मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि मुझे इस बारे में सचमुच जानकारी नहीं है।

    Share:

    DRDO का कमाल! RSAM मिसाइल के आर्मी वर्जन का सफल परीक्षण, जानें खूबियां

    Sat Apr 5 , 2025
    नई दिल्ली । रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना(Indian Army) शुक्रवार को एक और कारनामा (feat)कर दिखाया। ओडिशा तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam)द्वीप से मिसाइल (MRSAM) के आर्मी वर्जन का सफल उड़ान परीक्षण किया गया, जो कि मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved