img-fluid

कमाल कर गया ट्रंप का फैसला? टैरिफ के बाद अमेरिका पर कोई टैक्स नहीं लगाएगा ये देश; जानें

  • April 05, 2025

    नई दिल्ली । दुनिया (World)भर से हो रही आलोचनाओं के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) का टैरिफ कार्ड हिट(Tariff card hit) होता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि अमेरिका और वियतनाम जल्द ही एक समझौते पर सहमति जता सकते हैं जिसके तहत वियतनाम अमेरिकी उत्पादों पर कोई शुल्क नहीं लगाएगा। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी है। ट्रंप ने बताया है कि वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के साथ उनकी बातचीत बेहद सकारात्मक रही है और जल्द ही इस समझौते पर सहमति बनने की संभावना है। बता दें कि बीते बुधवार को ट्रंप ने वियतनाम पर 46 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

    ट्रंप ने बताया कि फोन पर हुई उनकी यह बातचीत बेहद प्रोडक्टिव रही। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, “वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लैम के साथ अभी-अभी एक बहुत ही प्रोडक्टिव चर्चा हुई। उन्होंने मुझे बताया है कि अगर वे अमेरिका के साथ समझौता करने में सक्षम होते हैं तो वियतनाम अपने टैरिफ को शून्य तक कम करना चाहता है।” ट्रंप ने आगे कहा, “मैंने अपने देश की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया। मैं जल्द ही उनके साथ एक बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”


    वियतनाम ने भी की पुष्टि

    इससे पहले पारस्परिक टैरिफ की घोषणा से कुछ दिन पहले ही वियतनाम ने अमेरिका के लिए कई शुल्कों में कटौती की थी। वियतनाम के नेता ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ में कटौती करने की बात की पुष्टि की है। ट्रंप के पोस्ट के जवाब में वियतनाम के सरकारी पोर्टल पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया, “वियतनाम ने प्रस्ताव दिया है कि अमेरिका भी वियतनाम से आयातित वस्तुओं पर समान टैक्स दरें लागू करे।” वियतनामी सरकार ने कहा कि दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि वे टैरिफ पर जल्द ही एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत जारी रखेंगे। साथ ही ट्रंप ने जल्द ही वियतनाम की यात्रा करने के निमंत्रण को भी स्वीकार लिया है।

    वियतनाम और कंबोडिया पर गिरी है ट्रंप की गाज

    गौरतलब है कि वियतनाम अमेरिका सहित कई पश्चिमी कंपनियों के लिए मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के लिए एक प्रमुख आधार रहा है। पिछले साल ताइवान का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष यानी ट्रेड सरप्लस 123 बिलियन डॉलर से अधिक था। इस व्यापार घाटे को देखते हुए ट्रंप ने वियतनाम और कंबोडिया जैसे देशों पर सबसे अधिक पारस्परिक शुल्क लगाने का ऐलान किया था। शुक्रवार को कंबोडिया ने भी अमेरिकी सरकार से अपने उत्पादों पर 49% टैरिफ दर लगाने के फैसले को स्थगित करने का अनुरोध किया है।

    Share:

    ट्रंप का दांव पड़ा उल्टा, चीन के जवाबी टैरिफ के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट हुआ धड़ाम

    Sat Apr 5 , 2025
    वाशिंगटन । अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के लिए टैरिफ वॉर (Tariff war) का दांव उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। चीन की जवाबी कार्रवाई (China retaliates) के बाद से अमेरिका (America) का शेयर मार्केट यानी की वॉल स्ट्रीट धड़ाम (Stock Market Wall Street crashed) हो गया है। विश्लेषकों का मानना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved