• img-fluid

    जेलेंस्की से बात करने के बाद ट्रंप का ऐलान, बोले- पद ग्रहण करने से पहले युद्ध खत्म कर दूंगा

  • July 20, 2024

    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमीर जेलेंस्की (President of Ukraine Volodymyr Zelensky) के बीच फोन पर बातचीत हुई है. ट्रंप ने इसकी जानकारी दी और बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उनपर हुए जानलेवा हमले की निंदा भी की. ट्रंप ने साथ ही ऐलान किया है कि अगर वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं पद ग्रहण करने से पहले ही युद्ध खत्म कर दूंगा.”


    यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर उनकी कोशिश होगी कि दुनिया में शांति आए, और इसलिए उन्होंने “हिंसा” को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों से डील पर बातचीत करने की उम्मीद की. ट्रंप ने बताया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उन्हें रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार नामित किए जाने की बधाई दी.

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “मैं, आपके (अमेरिका) के अगले राष्ट्रपति के तौर पर दुनिया में शांति लाउंगा और युद्ध को खत्म करूंगा जिसने कई जिंदगियां ली हैं और अनगिनत परिवारों को तबाह किया है. दोनों पक्ष (रूस-यूक्रेन) साथ आएंगे और डील पर बातचीत करेंगे, जिससे हिंसा खत्म होगी और समृद्धि की रास्ता खुलेगा.”

    राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बातचीत पर क्या कहा?

    यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप के साथ बातचीत की अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में दो साल से भी ज्यादा समय से चल रहे इस युद्ध को खत्म करने को लेकर कोई ऐसी टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा, “रूसी आतंक का विरोध करने की हमारी क्षमता को मजबूत करने में मदद के लिए यूक्रेन हमेशा अमेरिका का आभारी रहेगा. हम राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक व्यक्तिगत बैठक में चर्चा करने के लिए सहमत हुए कि कौन से कदम शांति को निष्पक्ष और वास्तव में स्थायी बना सकते हैं.”

    रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप के विचार

    डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अगर चुनाव जीतते हैं तो जनवरी में (राष्ट्रपति का पद) संभालने से पहले ही युद्ध खत्म कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह फरवरी 2022 में राष्ट्रपति होते तो, रूस यूक्रेन में अपनी सेना भेजता ही नहीं. ट्रंप पहले भी कई बार रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपने विचार रख चुके हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पिछले साल कहा था, “शांति समझौते पर पहुंचने के लिए यूक्रेन को कुछ क्षेत्र (जो उसने युद्ध के दरमियान रूस के हाथों गंवाए हैं) छोड़ना पड़ सकता है.”

    हालांकि, यूक्रेन अपनी एक इंच जमीन भी छोड़ने को तैयार नहीं है. मसलन, रूस ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों डोनेट्स्क, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरीजिया पर कब्जा कर रखा है. इन क्षेत्रों में रूस ने हाल ही में जनमत संग्रह भी कराया था और सितंबर 2022 में राष्ट्रपति पुतिन ने इन क्षेत्रों पर कब्जे का ऐलान किया था. यूक्रेन रूस से इन क्षेत्रों को वापस लेने की इच्छा रखता है.

    Share:

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, महायुति और MVA में सीटों को लेकर फंसा पेंच

    Sat Jul 20 , 2024
    मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य के दोनों गठबंधनों (सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी) के अंदर की गांठें खुलने लगी हैं। इससे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों ही तरफ सीटों का बंटवारा आसान नहीं होने वाला है। दोनों धड़ों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved