img-fluid

ट्रम्प का आरोप, FBI ले गई उनके घर से तलाशी के दौरान 3 पासपोर्ट

August 16, 2022

वॉशिंगटन । पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Former US President Donald Trump) ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) पर आरोप लगाया है कि उसके अधिकारी उनकी प्रॉपर्टी मार-ए-लागो (Property Mar-a-Lago) में तलाशी के बीच उनके 3 पासपोर्ट जब्त कर ले गई है । उन्होंने यह भी कहा कि FBI एजेंट उनके घर से 15 बॉक्स भरकर डॉक्युमेंट्स ले गए हैं, जिसमें कुछ क्लासिफाइड रिकॉर्ड्स भी हैं।

बतादें कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने पूर्व राष्ट्रपति के आलीशान पाम हाउस और रिजॉर्ट मार-ए-लागो पर पिछले मंगलवार को छापा मारा था। सोमवार को डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, ‘मार-ए-लागो पर रेड के दौरान फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन  ने बहुत सारे सामान के साथ मेरे 3 पासपोर्ट चुरा लिए। उनमें से एक एक्सपायर हो गया था। यह किसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर किया गया सबसे घटिया स्तर का प्रहार है।’



इससे पहले ट्रम्प ने कहा था- ‘अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जांच एजेंसियों के साथ सहयोग के बावजूद इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। यह न्याय तंत्र का हथियार के तौर पर गलत इस्तेमाल करने जैसा है। यह कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है। वे नहीं चाहते हैं कि मैं 2024 का चुनाव लड़ूं।’ दूसरी ओर रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प ने जब पिछले साल व्हाइट हाउस छोड़ा था, तब वो कई डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले गए थे। हालांकि, अब तक इस आरोप की FBI की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि कई बड़े बॉक्स में यह दस्तावेज मार-ए-लीगो ले जाए गए थे। इसके बाद से ही अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ट्रम्प और उनके करीबियों पर नजर रख रहीं थीं। ये छापेमारी भी इन्हीं से जोड़कर देखी जा रही है।

कुछ महीने पहले ट्रम्प पर आरोप लगा था कि वे राष्ट्रपति पद पर रहते हुए आधिकारिक दस्तावेजों को फाड़ कर फ्लश कर देते थे। ट्रम्प ने इतने ज्यादा कागजों को फ्लश किया कि इसकी वजह से व्हाइट हाउस का टॉयलेट ही जाम हो गया था। नेशनल आर्काइव चाहता है कि पूर्व राष्ट्रपति की दूसरे मामलों के साथ कागज फाड़ने की आदत की भी जांच की जाए। न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकार मैगी हैबरमैन ने अपनी किताब ‘कॉन्फिडेंस मैन’ में इस मामले पर जानकारी दी थी। किताब के मुताबिक, व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने यह देखा कि कागज की वजह से टॉयलेट चोक हो गया था। जिसके बाद यह माना गया कि ट्रम्प ने दस्तावेजों को फ्लश किया।

Share:

ब्रिटेन बना ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए वैक्सीन देने वाला पहला देश

Tue Aug 16 , 2022
लंदन । ब्रिटेन (UK) ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के लिए वैक्सीन (Vaccine) को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ब्रिटेन ऑमिक्रॉन वेरिएंट (UK Omicron Variant) के लिए वैक्सीन बनाने वाला पहला देश बन गया है। ब्रिटेन के दवा नियामक (एमएचआरए) UK Drug Regulator ने मॉडर्न (Moderna)  द्वारा बनाए गए ‘द्विसंयोजक’ टीके को वयस्कों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved