img-fluid

इंदौर से एक माह नहीं उड़ेगी ट्रूजेट

September 30, 2021

इंदौर से अहमदाबाद आने-जाने वाली उड़ान प्रभावित, बुकिंग करवा चुके यात्री परेशान
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से संचालित होने वाली ट्रूजेट एयरलाइंस (Trujet Airlines) कल से एक माह के लिए अपनी उड़ानों का संचालन नहीं करेगी। कंपनी की इंदौर ( Indore) से अहमदाबाद (Ahmedabad) के बीच जाने और आने वाली उड़ान संचालित होती है।
ट्रूजेट एयरलाइंस ने लॉकडाउन (Lockdown) के समय इंदौर से अहमदाबाद (Ahmedabad)  और हैदराबाद ( Hyderabad) के बीच चलने वाली उड़ानों को बंद कर दिया था। अनलॉक (Unlock)  के बाद कंपनी ने 1 सितंबर से ही इंदौर से अहमदाबाद (Ahmedabad) के बीच आने और जाने वाली उड़ानों का संचालन शुरू किया था, लेकिन अब एक माह में ही कंपनी दोबारा अपनी उड़ानों को बंद करने जा रही है। प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा (Prabodh Sharma) ने बताया कि कंपनी ने 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कमर्शियल कारणों से अपनी उड़ान को अस्थायी रूप से बंद किए जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कंपनी की अभी रात को अहमदाबाद-इंदौर-अहमदाबाद (Ahmedabad)  फ्लाइट (Flight) संचालित हो रही है, जो कल से 31 अक्टूबर तक बंद रहेगी।


बुकिंग करवा चुके यात्रियों को रिफंड का विकल्प
कंपनी द्वारा उड़ानों को बंद किए जाने से इनमें बुकिंग (Booking) करवा चुके यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने यात्रियों को उड़ानों के निरस्त होने की जानकारी देने के साथ ही रिफंड का विकल्प दिया है, लेकिन पहले से बुकिंग (Booking) कर चुके यात्री अब दूसरी उड़ानों में बुकिंग (Booking) कर रहे हैं तो उन्हें पहले की अपेक्षा ज्यादा किराया देना पड़ रहा है।

यात्री कम मिलने से कंपनी को हो रहा घाटा
कंपनी ने जहां उड़ानों को अस्थायी तौर पर बंद किए जाने के लिए कमर्शियल कारणों की बात कही है, वहीं सूत्रों की मानें तो कंपनी को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं, जिससे कंपनी को उड़ानों के संचालन की लागत भी नहीं मिल पा रही है। घाटे के कारण कंपनी उड़ान को बंद कर रही है। इंडिगो (Indigo) भी यात्रियों की कमी के चलते लगातार अपनी दिल्ली (Delhi) और बैंगलुरु (Bangalore) की उड़ानों को निरस्त कर रही है।

Share:

छात्रा की मौत और सडक़ों की बदहाली के बाद सडक़ खुदाई के वक्त अब बैरिकेडिंग अनिवार्य

Thu Sep 30 , 2021
इंदौर।  सडक़ों (Roads) की बदहाली, गड्ढों और छात्रा ( student) की मौत के चलते प्रभारी कलेक्टर और निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Mrs. Pratibha Pal) ने इंजीनियरों (Engineers) की लू उतार दी और ताबड़तोड़ मेटल पेंचवर्क (Screwwork) का काम तो शुरू करवाया ही, वहीं यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि अब कहीं पर भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved